• March 31, 2023
स्टंट के चक्कर में युवक ने अपनी जान गवां दी
0 Comments

यह घटना मेवत जिले ने पिपरौली नामक गाँव की है। जहाँ पर एक 21 वर्षीय युवक ने स्टंट दिखने के लिए उजीना ड्रैन मे नहाने गया था। नहर में डूबने की वजह से उस युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक बॉडी को पोस्टमॉडम के लिए भेज दिया है। तथा इस घटना को उस युवक के घर वालों को बताई। जिसके बाद पूरे परिवार में नवयुवक की मृत्यु से मातम छा गया है।

स्टंट के चक्कर में युवक ने अपनी जान गवां दी
स्टंट के चक्कर में युवक ने अपनी जान गवां दी

स्टंट के चक्कर में 21 वर्षीय युवक की गई जान, नहर में नहाने गया था

बरसात होने की वजह से पिपरौली गाँव से गुजर रही उजीना ड्रैन में पूरी उफान पर थी। गाँव के युवक उस नहर में नहाने जाते थे जिसमे मृतक माहिर भी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए हुआ था।

उस नहर के किनारे पर एक क्रेन खड़ी हुई थी उसी क्रेन पर खड़े होकर सभी युवक छलांग लगाते थे। माहिर भी उस क्रेन पर छलांग लगाने के लिए चड़ा और छलांग लगाई।

जब वह पानी में गिरा तो उसे चोट लग गई इस वजह से वह पानी से बाहर नहीं आ पाया और उसी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई।

आस-पास के लोगों ने माहिर को पानी मे से खोज कर बाहर निकाला। इसी सप्ताह मे उसी जगह तीन और छात्रों के डूबने की वजह से मौत हुई थी।

यह भी पढ़े   Haryana Jobs: PGI में आई फील्ड वर्कर के पदों पर सीधी भर्ती, बिना परीक्षा होगा सलेक्शन

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *