
ब्लूटूथ के बारें में तो आप लोग सभी लोग जानते ही होंगे। आजकल के छोटे-छोटे बच्चे दिन में कई घंटों लगातार ब्लूटूथ को अपने कानों में लगाए होते है। लेकिन वे ब्लूटूथ के नुकसान के बारें में नहीं जानते है।

ऐसी ही एक घटना राजस्थान के जयपुर जिले से आ रही है। जहाँ पर ब्लूटूथ हेड्फोन के चार्जिंग के दौरान हेड्फोन में ब्लास्ट हुआ। जिसकी वजह से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि यह चौमु कस्बे के उदयपूरिया गाँव का बताया जा रहा है। जहां पर एक 28 वर्षीय युवक कोंई परीक्षा देने के लिए अपनी तैयारी कर रहा था।
उसने अपने ब्लूटूथ हेड्फोन को चार्ज मे लगाया हुआ था। चार्जिंग के ही दौरान उसके हेड्फोन में ब्लास्ट हुआ। जिसकी वजह से वह युवक अचेत हो गया।
उसे अस्पताल ले गये। उसके इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। और पुलिस के पास से यह भी पता चला है कि उस युवक ने फरवरी में आपकी शादी की थी।