हरियाणा के करनाल जिले में एक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर को लगा करेंट। फैक्ट्री के मालिक ने सही समय पर उस मजदूर को अस्पताल न ले जाने की वजह से उस युवक कि मौत हो गई।

करनाल के उस फैक्ट्री में काम कर रहे और मजदूर का कहना है कि उस मृतक मजदूर का नाम सोनू है जिसकी उम्र 26 वर्ष है। वह फैक्ट्री में मौजूद मसीनो की सफाई कर रहा था।
उस मशीन का पावर कट न होने की कारण से मृतक सोनू को करेंट का झटका लगा। और उस करेंट का झटका इतना तेज था कि वह तुरंत नीचे गिर गया।
और वहाँ के मजदूरों ने भी बताया कि सोनू को करेंट लगने के बाद वह लगभग एक घंटे जमीन पर पढ़ तड़पता रहा।फैक्ट्री के मालिकों ने उसे अस्पताल ले जाने का बंदोबस्त नहीं किया।
करीब एक घंटे के बाद उसे पानीपत के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया रहा था। लेकिन उसकी मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई। इस करेंट हादसे के बाद फैक्ट्री में सभी मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया है।