• June 8, 2023
Drunk son killed his own father by hitting him with a pan
0 Comments
Drunk son killed his own father by hitting him with a pan
एक संदिग्ध परिस्थिति में बुखार से महिला की मौत

मांदी खुर्द गाँव एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमे एक महिला की संदिग्ध अवस्था में बुखार होने की वजह से मौत हो जाती है। मृतक महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस शव का पोस्टमॉडम करवाकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक महिला के पति के बयान के अनुसार उसकी पति उषा ने अभी कुछ दिन पहले कोरोना की वैक्सीन (कोविड का टीका) लगवाई थी। और वैक्सीन लगवाने के बाद उषा को बुखार आने लगा। उसने बुखार की दवा भी खाई लेकिन उन्हे लगातार बुखार आता रहा। और शनिवार के दिन मृतक उषा की तबीयत और बिगड़ गई।

यह भी पढ़े   इस छोटे से गाँव में एक वैध फ्री में करते है कैंसर बीमारी का इलाज

जिसके बाद उषा के परिजनों ने उषा को जींद के अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन जींद के अस्पताल के चिकित्सक ने उषा को मृत घोषित किया है। मृतक उषा के पति ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले ही कोविद का टीका लगवाई थी। उसके बाद ही उसकी तबीयत और भी बिगड़ गई थी। इसी वजह से उसकी मौत हुई है।

मृतक महिला के पति के शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉडम करवाके उसे परिजनों को सौंप दिया। और मामला को दर्ज कर लिया है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *