• March 31, 2023
जहर खाने से हुई मौत 
0 Comments

नारा नामक गाँव से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमे एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। मृतक महिला के भाई और परिजनों ने महिला के मौत का पूरा जिम्मेवार मृतक महिला के पति और ससुराल वालों को ठहराया।

जहर खाने से हुई मौत 
जहर खाने से हुई मौत 

मृतक महिला के भाई के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार उसकी बहन सोनिया { मृतक महिला} की शादी करीब 7 वर्ष पहले कप्तान नाम से व्यक्ति के साथ हुई थी जोकि नारा गाँव का रहने वाला था।

शादी के बाद 7-8 महीने तक तो सब कुछ अच्छा चला। लेकिन उसके बाद सोनिया के पति और ससुराल वाले उससे मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़े   हरियाणा में 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जब यह बात सोनिया के माता और पिता को पता चला तो उन्होंने कप्तान के घर पर आकर कप्तान को समझाया। लेकिन उसका असर कप्तान पर कुछ नहीं पड़ा। उसके बाद भी ससुराल वाले सोनिया को मरते-पीटते थे।

 

जहर खाने से हुई मौत

एक दिन सोनिया के पोड़ोस वालों ने सोनिया के भाई को फोन करके बताते है कि सोनिया कि मौत हो चुकी है। जब सोनिया के परिजनों ने सोनिया के घर पर पहुंचे तो देखा कि सोनिया की मौत जहर खाने की वजह से हुई है।

जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस से कॉम्प्लैन किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके पूछ-ताछ कर रही है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *