भाखड़ा नहर में कार को गिराकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई, शव को तीन दिन बाद बरामद किया गया है

भाखड़ा नहर में कार को गिराकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई,
भाखड़ा नहर में कार को गिराकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई

हरियाणा के फतेहाबाद के सनीयाना गाँव से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसे एक व्यक्ति पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसे अपनी पत्नी और बेटे को मरने के लिए भाखड़ा नदी में अपनी कार को गिराकर एक्सीडेंट करवाया। मृतका सुमन का शव तीन दिन बाद बरामद किया गया।

मृतका सुमन सोनी का शव सोमवार की सुबह छः बजे घटना स्थल से करीब 35 किलोमीटर दूर शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉडम के लिए भिजवा दिया है। और साथ में ही मृतक सुमन का ढाई साल के बच्चे का भी शव मिला है।

यह भी पढ़े   नौकरी चाहिए तो 75000 रुपए देने होंगे, निकलो यहां से

 

हत्या करने की सजिस की गई थी

 

मृतक सुमन के पति मनोज सोनी ने बताया कि शनिवार की रात को वह अपने पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल गया था। वह रात को खाना कर अपने घर पर लौट रहा था। तभी भाखड़ा नहर के पुल के पास उसकी थोड़ी की झपकी लगी। जिससे कार नियंत्रण से बाहर हो गई। और यह दुर्घटना हो गई।

जबकि मृतक सुमन के पिता का कहना है कि यह कोई एक्सीडेंट नहीं है बल्कि हत्या की गई है। जानबूझ कर कार का एक्सीडेंट करवाया गया है। सुमन के पिता ने कहा है कि सुमन की शादी 2011 में भुना में रहने वाले मनोज सोनी से हुई थी। कुछ समय तो ठीक चल था था लेकिन बाद में सुमन के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ना देने लगे। उन्होंने ससुराल वालों को समझाया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। फिर भी वे सुमन को परेशान कर थे।

यह भी पढ़े   नहर में डूबने से ये कॉलेज छात्र की मौत, तीन दिन बाद मिला छात्र का शव

पुलिस ने सुमन के पिता के द्वारा दिए गए बयान पर महोज सोनी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक सुमन और उसे ढाई साल के बच्चे का शव मिल गया है। पुलिस मामले की और जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *