

यह घटना पंचकुला की है। पंचकुला के वर्ड-20 में सिवरेज पाइप लाइन का काम चल रहा था। कई मजदूर सिवरेज पाइप लाइन को डालने के लिए गहरी खुदाई में लगे हुए थे। तभी एक दहला देने वाला मामला सामने आया है।
उस पाइप लाइन की खुदाई में काम कर रहे 3 मजदूर के ऊपर एक मिट्टी का बड़ा ढेर गिर गया। जिससे तीनों मजदूर उस मिट्टी में दब गए। 2 मजदूर तो बुरी तरह से घायल हुए है लेकिन एक मजदूर की मौत हो गई। ठीकेदार के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर तीनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे।
वे पैसे कमाने के लिए पंचकुला के नगर निगम ठीकेदार के पास काम कर रहे थे। घटना स्थल पर बरबाला, रामगढ़ और चंडिमांदिर के पुलिस चौकी इनचार्ज पहुंचे।
उस मिट्टी के ढेर में दबे दो लोगों को तो जल्दी ही निकालने में रेस्क्यू टीम कामयाब रही लेकिन तीसरे मजदूर को निकालने में 4 घंटे लग गए। इतनी देर मिट्टी के ढेर में दबे रहने की वजह से उस मजदूर की मौत हो गई।
अन्य दो मजदूर के इलाज के लिए पंचकुला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।