करनाल और पानीपत के रहने वाले युवक के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, वजह जानकर आप भी सहम जाएंगे। इन दोनों व्यक्ति के घर आने का समय हो रहा था। लेकिन घर पर इसके मौत की खबर आई।
उस व्यक्ति की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में मचा हड़कंप। दरअसल यह व्यक्ति एक ग्लूकोज के फैक्ट्री मे काम करता था। वह ग्लूकोज टैंक में फसने की वजह से उस व्यक्ति की मौत हो गई।

और दूसरा व्यक्ति एक लैब असिस्टेंट था, जिसकी मौत स्कूल के लिफ्ट में फसने की वजह से हो गई।
करनाल कि ग्लूकोज टैंक में गिर ऑपरेटर हो गई मौत
करनाल का रहने वाला यह व्यक्ति एक ग्लूकोज कंपनी में काम करता था। यह एक ऑपरेटर था। उस व्यक्ति था नाम अमित कुमार बताया गया है।
अमित कुमार की मौत ग्लूकोज टैंक में फसने की वजह से हो गई। अमित कुमार की शादी 10 साल पहले हुई थी। यह घटना दोपहर 4 बजे की है जब अमित ग्लूकोज की फैक्ट्री में काम कर था, तभी उसए अभ्यास हुआ कि ग्लूकोज टंक कही से लीक कर रहा है तो वह टैंक तो चेक करने के लिए टैंक मेनूतर गया।
टैंक में गैस ज्यादा होने के कारण उसज दम घुटने लगा और मौके पर ही उसली मौत हो गयी। उसे उस टैंक से निकालने में करीब 5 घंटे का समय लग गया।
पानीपत के एमडीविएम स्कूल की लिफ्ट में फसने की वजह से युवक की मौत हो गई
दूसरी मौत पानीपत का रहने वाले अंकित गुप्ता की मौत एमडीविएम स्कूल की लिफ्ट में फसने की वजहसे हो गई। अंकित कुमार लैब असिस्टेंट थे। लिफ्ट में तकनीकी खराबी होने के कारण यह एमडीविएम स्कूल के लिफ्ट में फस गएँ।
मकैनिक के देर से आने की वजह से अंकित की मौत लिफ्ट में दम घुटने की वजह से हो गई।
अंकित के भाई ने कहा कि जिस तरह से अंकित मौत हुई है यह एक सजिस लग रही है। उसके पुलिस से cctv कैमरा चेक करके की मांग की है। फिलहाल अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।