
व्हाट्सप्प का तो यूज आप जरूर करते होंगे। व्हाट्सप्प सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। व्हाट्सप्प का यूज तो हर कोई करता है। आप इससे अंदाजा लगा सकते है गूगल प्ले स्टोर से 5 बिलियन्स से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि व्हाट्सप्प कितना पॉपुलर है।
लेकिन व्हाट्सप्प यूजर के लिए एक बहुत ही बुरी खबर है। 1 नवंबर 2021 से इन स्मार्टफोन में व्हाट्सप्प नहीं चलेगा। उन मोबाइल में एंड्रॉयड और ios के भी फोन शामिल है। जो भी smartफोन 4.0.4 पर या इससे कम वर्ज़न के होंगे और iOS 9 पर चलने वाले स्मार्टफोन पर भी व्हाट्सप्प काम नहीं करेगा।
इन स्मार्टफोन पर व्हाट्सप्प काम नहीं करेगा
Samsung Smartphone
उन लिस्ट में सैमसंग एक ये सारे फोन शामिल है – सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट II, सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2, गैलेक्सी को और गैलेक्सी एस 2, सैमसंग गैलेक्सी लाइट एस II, सैमसंग गैलेक्सी एस 3 मिनी, इत्यादि।
LG के स्मार्टफोन
एल.जी. लुसिड 2, ऑप्टिमस एफ 7, ऑप्टिमस एफ 5, ऑप्टिमस L5 ड्योल, ऑप्टिमस एल 3 II, ऑप्टिमस एल 7, ऑप्टिमस एल 7 II ड्योल, ऑप्टिमस एल 3 II ड्योल, ऑप्टिमस एफ 5, ऑप्टिमस एल 5, ऑप्टिमस एल 2 II, ऑप्टिमस नाइट्रो एचडी व 4 एक्स एच.डी., ऑप्टिमस एफ 3, ऑप्टिमस एल 4 II, ऑप्टिमस एल 5 II, ऑप्टिमस एल 7 II, ऑप्टिमस एफ 6, एैनेक्ट, और ऑप्टिमस एफ 3 क्यू , ऑप्टिमस एल 4 II ड्योल।
और दूसरे फोन की लिस्ट
विको डार्कनाइट, लेनोवो ए 820, यू.एम.आई. एक्स 2, फेआ एफ1 और टी.एच.एल. डब्ल्यू 8, एसेंड डी 1 क्वाड एक्स.एल., एसेंड पी 1 एस,जैड.टी.ई. ग्रैंड एस फैलेक्स, जैड.टी.एच. वी 956, ग्रैंड एक्स क्वाडअल्काटेल वन टच ईवो 7, आर्कोस 53 प्लैटिनम, वी 987 और ग्रैंड मैमो और एसेंड डी 2, एचटीसी डिजायर 500, कैटरपिलर कैट बी15, विको सिंक फाइव, हुवावे एसेंड जी 740, एसेंड मेट, एसेंड डी क्वाड एक्स.एल.