टेक डेस्क :- Whatsapp Features आपको बता दे की WhatsApp की तरफ से समय- समय पर अपने यूजर के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए- नए फीचर को लॉन्च किया जाता है. इसी बीच अब किसी ट्रिक की जरूरत नहीं न ही किसी पायरेटेड व्हाट्सअप की , WhatsApp की तरफ से लंबे समय से एक फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी, लंबे समय के बाद अब व्हाट्सएप ने इस कम्युनिटी फीचर को शुरू कर दिया है. आपको बता दे की इसी के साथ तीन नए फीचर भी लांच किए गए हैं. Meta के CEO और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए व्हाट्सएप के कम्युनिटी फीचर को ग्लोबल रोलआउट करने का ऐलान किया.

WhatsApp का कम्युनिटी फीचर
आज WhatsApp पर कम्युनिटीज लांच कर दिया है. आपको बता दे की इस फीचर के साथ सब ग्रुप, मल्टीपल थ्रेड, अनाउंसमेंट चैनल आदि इनेबल होने से ग्रुप और भी बेहतर हो जायेंगे.
- वही मेटा के सीईओ ने बताया की इसके साथ ही हम पोल और 32 लोगों के लिए वीडियो कॉल फीचर भी रोलआउट कर रहे हैं.
- यह सभी ऐंड 2 ऐंड इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित है, जिससे आपके मैसेज प्राइवेट रहेंगे.
- यूजर्स को यह सुविधा मिलने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है.
- व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर रोलआउट के बाद अब बहुत सारे Groups को एक कम्युनिटी के अंदर रखा जा सकता है.
अन्य नए फीचर भी किए गए लॉन्च
- आपको बता दे की कम्युनिटी फीचर को लाने का मेन उद्देश्य ऑफिस, स्कूल, क्लब और अन्य संस्थान को जोड़ने का है.
- एक तरह से बहुत सारे ग्रुप को एक ग्रुप में लाया जा सकता है.
- इस समय कम्पनी 50 से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन के साथ 15 देशों में इस फीचर पर काम कर रही है.
- एंड्रॉयड यूजर्स में Chat के टॉप और IOS में बॉटम में कम्युनिटी टैब पर क्लिक करके इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- कम्युनिटी फीचर के साथ ही WhatsApp की तरफ से कई अन्य नए फीचर भी लॉन्च किए गए हैं.
- अब एक और फीचर 32 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे
- WhatsApp ग्रुप में मेंबर्स की संख्या को बढ़ाकर 1024 कर दिया गया है जो पहले 512 थी जिससे लोगो को काफी फायदा होगा।