
अप्रैल 2021 में कोरोना के दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई थी। कोरोना की दूसरी लहर में केवल भारत में एक-एक दिन के 4 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर में मानव और आर्थिक दोनों चीजों का नुकसान हुआ था।
लेकिन अब कोरोना का एक नया वेरिएन्ट मिला है। उस वेरिएन्ट का नाम ओमीक्रोन (B.1.1.529) है। ऐसा माना जा रह है कि इसी महीने दिसंबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
कोरोना का जो यह नया वरिएन्ट मिला है। यह बहुत ही खतरनाक है। यह पहले के मुकाबले और तेजी से फैलेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले और भी ज्यादा नुकसान करने वाला है।
चलिये ओमीक्रोन वरिएन्ट कोरोना के लक्षण और बचाव के बारें में जानते है।
ओमीक्रोन वरिएन्ट का लक्षण और बचाव
अभी तक इस कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएन्ट के ज्यादा मामले दक्षिण अफ्रीका मे देखने को मिले है। दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक जीतने भी ओमीक्रोन वरिएन्ट से जुड़े मामले मिले है उन्हे नॉर्मल ही खराब थी। जैसे कि बुखार, खांसी, कफ, पसीना का आना, हल्का दर्द, इत्यादि है।
डॉक्टरों के मुताबीत अभी तक ओमीक्रोन वेरिएन्ट से पीढ़ित जीतने भी मामले मिले है। उन मरीजों को बुखार, हल्की खांसी, सुखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, रात में सोने के वक्त अचानक से पसीने का आना। इत्यादि नॉर्मल ही बीमारी बताई गई है।
इस वायरस से किसी भी उम्र का बच्चा, व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।
इसलिए बाहर जाए तो मास्क जरूर पहने। और समय-समय पर अपने हाथ को धोते रहे। सेनेटाइज़र का उपयोग करें।