Omicron Corona Variant – ओमीक्रोन क्या है ओमीक्रोन वेरिएन्ट के लक्षण और बचाव

Omicron Corona Variant - ओमीक्रोन क्या है ओमीक्रोन वेरिएन्ट के लक्षण और बचाव
ओमीक्रोन क्या है ओमीक्रोन वेरिएन्ट के लक्षण और बचाव

अप्रैल 2021 में कोरोना के दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई थी। कोरोना की दूसरी लहर में केवल भारत में एक-एक दिन के 4 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर में मानव और आर्थिक दोनों चीजों का नुकसान हुआ था।

लेकिन अब कोरोना का एक नया वेरिएन्ट मिला है। उस वेरिएन्ट का नाम ओमीक्रोन (B.1.1.529) है। ऐसा माना जा रह है कि इसी महीने दिसंबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

कोरोना का जो यह नया वरिएन्ट मिला है। यह बहुत ही खतरनाक है। यह पहले के मुकाबले और तेजी से फैलेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले और भी ज्यादा नुकसान करने वाला है।

यह भी पढ़े   कोरोना के तीसरी लहर के आने का अनुमान लगाया जा रहा है, अगर ऐसे लक्षण है तो हो जाइए सतर्क

चलिये ओमीक्रोन वरिएन्ट कोरोना के लक्षण और बचाव के बारें में जानते है।

 

ओमीक्रोन वरिएन्ट का लक्षण और बचाव

 

अभी तक इस कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएन्ट के ज्यादा मामले दक्षिण अफ्रीका मे देखने को मिले है। दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक जीतने भी ओमीक्रोन वरिएन्ट से जुड़े मामले मिले है उन्हे नॉर्मल ही खराब थी। जैसे कि बुखार, खांसी, कफ, पसीना का आना, हल्का दर्द, इत्यादि है।

डॉक्टरों के मुताबीत अभी तक ओमीक्रोन वेरिएन्ट से पीढ़ित जीतने भी मामले मिले है। उन मरीजों को बुखार, हल्की खांसी, सुखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, रात में सोने के वक्त अचानक से पसीने का आना। इत्यादि नॉर्मल ही बीमारी बताई गई है।

यह भी पढ़े   Corona Vaccine: क्या पुरुषों को नपुंसक बना देगी कोरोना की वैक्सीन? जानें DCGI ने क्या कहा जाने पूरी बात

इस वायरस से किसी भी उम्र का बच्चा, व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।

इसलिए बाहर जाए तो मास्क जरूर पहने। और समय-समय पर अपने हाथ को धोते रहे। सेनेटाइज़र का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *