बीते सोमवार के दिन पूरे हरियाणा में साल का सबसे गरम दिन था। पिछले सोमवार को हरियाणा में टेम्परचर 44 डिग्री तक पहुँच गया था। कल का दिन हरियाणा में काफी गर्मी, और तपती हुई धूप लोगों पर कहर ढा रही थी। लेकिन शाम होते होते हरियाणा के के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ-साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई। मौसन विभाग ने इन राज्यों में किया येलो अलर्ट जारी।

समय से पहले मानसून की वजह से मौसम में हुए ये बदलाव
हरियाणा राज्य में एका एक मौसम का परिवर्तन हुआ है। आज यानि 1 जून को हरियाणा के कई जिलों में तेज आंधी और हल्की – हल्की बारिश देखने को मिली है। तेज आंधी की वजह से काफी जगह पर, रोड पर पेड़ गिर गए है। कहीं कहीं तो बिजली के खंभे ही उखड़ गए है। जैसे बिजली में फॉल्ट हो गया था। कई शहरों की बिजली कुछ समय के लिए गुल हो गई थी।
अगले दो दिनों तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अभी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। और हरियाणा जिले में मध्य जून तक तेज हवा चलने का अनुमान है। क्या आपके एरिया में बारिश हो रही है। हमे कॉमेंट करके लोकैशन जरूर बतायें।
किन – किन राज्यों में हुआ येलो अलर्ट
हरियाणा के साथ साथ इन राज्यों दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पजाब में भी जारी हुआ येलो अलर्ट। मौसम विभाग ने कहा है की इन राज्यों दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पजाब, हरियाणा में बढ़ सकती है फिर से ठंडक।
हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया की हरियाणा के लगभग सभी इलाकों मे हो सकती है है हल्की-हल्की बारिश। जिसमे रेवारी, फैजाबाद, गुरुग्राम,सिरसा, हिसार जैसे जिले सामिल है।