हरियाणा में तेजी से बदल रहा है मौसम वो भी 3 जिलों में ,जानिए अगले 24 घंटों की मौसम रिपोर्ट

हरियाणा में तेजी से बदल रहा है मौसम वो भी 3 जिलों में ,जानिए अगले 24 घंटों की मौसम रिपोर्ट

दिसंबर के महीने में पहले के दिनों से ज्यादा वहां के निवासियों को ठंड का अहसास होने वाला है। मौसम विभाग के लोग ने सूचना दी है की हरियाणा और राजस्थान सहित कुछ और हिस्सों में हाल में ही हुए बारिश के चलते मौसम की स्थिति निर्धारित हो गई है। पर्वतों पर हुई बर्फबारी और बरसात आने वाले दिनों में ठंडी बर्फीली हवाओं में गति देखने को मिलेगी।

हरियाणा के इन तीन जिलों में हिसार, नारनौल व करनाल जिले में तापमान में गिरावट देखने को मिला।

पहाड़ी जगहों पर होने वाली बरसात और ठंडी के अभाव में अधिक जगहों पर रात में तापमान में एक अंक तक गिरावट देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े   जानिए हरियाणा पंचायत चनाव से जुडी यह खबर , जानिए कब से है चुनाव

आसमान में बादल होने की वजह से मध्य दोपहर के बाद धुप की आशंका है। लेकिन उससे पहले ठंड देखें को मिल सकती है।

पंजाब में सीमावर्ती इलाकों में और भी ज्यादा ठंड पड़ने की आशंका जताई जा रही है। पक्ष्मि विक्षोभ के बीतते ही temperature में भारी गिरावट देखने को मिला है।

अगले 7–8 दिनों में और भी ज्यादा तापमान में कमी हों सकता है। सर्दियों में सबसे ज्यादा से ज्यादा ठंड जगह कम से कम 5 से 7 डिग्री celsius के आस पास तापमान रहेगा।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *