
फरीदाबाद के सेक्टर-31 में एक पानी के टैंकर चालक की मौत करंट लगने की वजह से हुई। ट्रेक्टर में करंट आने से टैंकर चालक को करंट लगा, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। वहीं मृतक के परिजनों ने कंपनी के मालिक पर मौत का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को बादशाह खान अस्पताल में भेजवा दिया है। और पूरे मामले की जांच हो रही है।
यह घटना हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 31 की है। जहाँ पर एक पानी के टैंकर चालक की मौत करंट लगने की वजह से हो जाती है। परिजनों ने नाराज होकर पुलिस के पास गए और आरोप लगाया कि यह सब कंपनी के मालिक के लापरवाही की वजह से करंट लगा है।
और मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि वह कंपनी का मलिक उन्हे 6 महीने से सैलरी भी नहीं दिए थे। जब मृतक आदमी सैलरी माँगता था तो कंपनी के मालिक उसे गाली देते थे।
और मृतक आदमी के बेटे ने कंपनी के मालिक पर हत्या का आरोप लगते हुए कहा कि यह सब कंपनी के मालिक की सजिस थी। उसने अभी कल ही मेरे पापा के ट्रेक्टर को बदल दिया था। और हर समय फैक्ट्री में cctv काम करते थे। लेकिन पिताजी के मौत के समय इनका cctv बंद हो गया और टूट गया। और इतना ही नहीं मेरे पिताजि की मौत दोपहर को 2:30 बजे ही हो गई थी लेकिन कंपनी के मालिक ने हमे रात में करीब 7 बजे इस बात की जानकारी दी।
पुलिस ने परिजनों के दिए गए बयान पर मामला को दर्ज कर लिया है। फिलहन शव को बादशाह खान अस्पताल में भेजा है। और पूरे मामले की जांच की जा रही है।