
उर्फी जावेद हर बार अपने अजीबो-गरीब अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर लोगों की सांसें थम गईं. हाल ही में वह सिर्फ हरे रंग के धागे में नजर आई थीं। इस लुक के लिए उर्फी को काफी ट्रोल किया गया था। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था जब उर्फी इतने बोल्ड लुक में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस ने अपने लुक को लेकर सफाई दी है और बताया है कि वह इतने हॉट अवतार में लोगों के सामने क्यों आईं .
उर्फी जावेद ने कही ये बात
उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. अब उर्फी ने भी इस वीडियो को लेकर अपनी राय दी है. इस वीडियो को पोस्ट करने के पीछे की वजह उर्फी ने बताई है। वीडियो स्टोरी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, ‘इस ड्रेस का एक मतलब है। कैसे भारत में महिलाओं को शादी में खूबसूरत दिखने के लिए गुलाब और चमकीले आभूषण दिए जाते हैं। लेकिन इन्हें पहनकर वह ठीक से चल भी नहीं पा रही है। उर्फी का ये बयान सामने आने के बाद इस वीडियो को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है.
इससे पहले हिंदू और मुस्लिम को लेकर कही थी ये बात
उर्फी अपने कपड़ों और बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. इस स्टोरी में उर्फी ने कहा था कि वो हर जाति और धर्म की हैं. उर्फी ने इंस्टा स्टोरी कैप्शन में लिखा- ‘अगर आप हिंदू होकर भी हिंदू से नफरत करते हो तो मैं हिंदू हूं. अगर आप मुस्लिम होकर मुस्लिम से नफरत करते हो तो मैं मुस्लिम हूं. अगर आप किसी व्यक्ति को नीची जाति का समझते हो तो मैं जन्म से ही दलित हूं.मैं ऐसी इंसान हूं जिससे आप नफरत कर सकते हैं. वो आप ही है जो खुद को बदल सकते हैं अपने दिमाग की शांति के लिए. मैं जो भी हूं वो हूं और जैसी हूं वैसी ही रहूंगी. आप शांति के साथ रहिए या फिर अपनी ही नफरत में घुटते रहिए. मैं यही रहूंगी.’