
जैसा कि पीएम मोदी ने भारत में उज्ज्वला योजना किया था तो उस योजना के तहत काफी माहिलाओं को इसका लाभ मिला था। अभी भी कई लोग उस योजना का लाभ ले रहे है।

अभी उज्ज्वला 2.0 योजना लॉन्च कर दिया गया है। इस योजना का लक्ष्य है कि 1 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला 2.0 योजना लॉन्च कर दिया गया है। और इस योजना के सुभारम्म में 1 हजार माहिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिया गया है।
और पीएम मोदी ने इस उज्ज्वला 2.0 योजना के बारें में एक खास बात यह बताया है कि आपको इसमे गैस कनेक्शन लेने के लिए कोई भी अड्रेस प्रूफ देने की कोई भी जरूरत नहीं है।
मतलब कि पहले हमे गैस कनेक्शन लेने के लिए कोई वैलिड अड्रेस प्रूफ देना होता था लेकिन अब अड्रेस प्रूफ की कोई भी जरूरत नहीं है।
उज्ज्वला 2.0 योजना के लिए कैसे करे अप्लाइ
उज्ज्वला 2.0 योजना में अप्लाइ करने से पहले कुछ बातों को ध्यान देना है। अगर आप इन नियम को फॉलो करते है तभी आपको फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
– महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
– आपके परिवार से किसी सदस्य के नाम से गैस कनेक्शन पास नहीं होना चाहिए।
– महिला के पास राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड का होना जरूरी है।
– केवल महिला के नाम से ही गैस पास होगा।
आप उज्ज्वला 2.0 योजना का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर विज़िट किजिए। और फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये।
डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को प्रिन्ट आउट करवा कर सही-सही जानकारी भरकर नजदीकी एलपीजी केंद्र पर जमा कर दीजिए।
डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन के बाद आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।