
करनाल जिले में दो लुटेरे घटना को अंजाम देते हुए पकड़े गए है। बता दें कि पिछली दिनों से ये कई वारदात को अंजाम दे चुके थे। उन्होंने फीर एक वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन वे अपने मनसूबे नेऊब कामयाब न हो सके। और पुलिस के हाथ पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टे, एक जींद करतूस और एक KTM स्पोर्ट बाइक बरामद किये है।
यह बात राखी वाले दिन की है दो युवक KTM स्पोर्ट बाइक लेकर सेक्टर 13 पाश इलाके के बाजार आए हुए थे। तभी दिन युवक एक स्पलेन्डर बाइक से आते है। और उन दो युवक के बाइक में से चाभी निकाल लेते है। उन दोनों युवक ने इस बात का विरोध किया तो भी वे चाभी निकालने में कामयाब रहे।
अब लुटेरों ने उन दोनों युवक से बाइक छोड़ने लगे। जब युवक ने दोबारा विरोध किया तो उन लुटेरों ने उनपर पेचकश से हमला कर दिया। और बाइक छिन ली। अब वे दोनों युवक अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। फिर लुटेरों ने उन्हे डेरवाने के लिए देसी कट्टे निकाल कर हवाई फ़ाइरिंग की।
उन युवक ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन लुटेरों को धर-दबोचा। पुलिस ने उन लुटेरों के पास से दो देसी कट्टे, एक जिंदा करतूस और एक चोरी की हुई स्पोर्ट KTM बाइक को जब्त किया है। उन लुटेरों से पूछ-ताछ के बाद पता चला कि वे इन हथियार को उत्तर प्रदेश से लाए हुए थे। ।