
कुछ सट्टेबाजों से परेशान होकर JBT अध्यापक ने खुद को लगा ली फांसी। और फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। स्थानी लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जब पुलिस पहुंची छान-बिन के बाद उस JBT अध्यापक के शव के पास चार पेज का एक सूइसाइड नोट मिला। जब पुलिस ने उस सूइसाइड नोट को पढ़ा तब जाकर JBT अध्यापक के फांसी लगाने का करण पता चला।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार JBT अध्यापक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है। सूइसाइड नोट में लिखा था कि JBT अध्यापक सट्टेबाजों से परेशान होकर अपनी जान दे दी।
पुलिस को प्रदीप का शव पेड़ से लटकते हुए पाया गया है। पुलिस ने सूइसाइड नोट और JBT अध्यापक के परिजनों से पूछ-ताछ के बाद दो सट्टेबाजों के खिलाफ दर्ज किया है।
सूइसाइड नोट से पुलिस को पता चला है कि वह मृतक प्रदीप कुछ सट्टेबाजों से पैसे लिए थे। जब वह समय पर पैसा नहीं दे पाया तो उन सट्टेबाजों ने उसे परेशान करने लगे।
JBT अध्यापक प्रदीप ने परेशान हो पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। पुलिस ने 2 लोगों खिलाफ केस दर्ज करके छान-बिन शुरू कर दिया है।