
ट्रेन के डिब्बे पर X और LV
भारत में ट्रेन की बोगियों पर अनेक तरह के चिन्ह होते है , बहुत बार उन चिन्हो का मतलब बहुत ही हैरानी वाला होता है। इन्ही चिन्हो में से है X और LV भी। ट्रेन में सफर करने वालो ने कभी न कभी इन चिन्हो पर गौर जरूर किया होगा की ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X और LV लिखे होते है। भारतीय रेल ने नियम बनाते हुए कहा था कि इन चिन्हो को सभी पैसेंजर ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर बनाना बहुत जरूरी है और तब से ये चिन्ह सभी ट्रेन के आखिरी डिब्बों पर बनाये जाने लगे।
X और LV का मतलब
ट्रेन के डिब्बे पर X का मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है ताकि अगर कभी ट्रेन के पीछे से कोई डिब्बा अलग हो जाये तो पता लग सके।

यह चिन्ह सफेद रंग का होता है व कुछ ट्रैन में पीले रंग का भी होता है। वही LV का मतलब होता है ‘last vehicle’ . यह रेलवे का कोड होता है की यह आखिरी वेहिकल है। इसके साथ ही वहा साइड में एक रेड लाइट भी होती है जिसका मतलब होता है कि ट्रेन वहा से आगे जा चुकी है , यह धुंध के समय सबसे ज्यादा काम आती है।