• May 28, 2023
HSSC में निकली 42 कैटेगरी में निकली कुल 40 भर्तियाँ हुई रद्द, जाने HSSC भर्तियाँ रद्द होने का कारण
0 Comments
HSSC में निकली 42 कैटेगरी में निकली कुल 40 भर्तियाँ हुई रद्द, जाने HSSC भर्तियाँ रद्द होने का कारण
HSSC में निकली 42 कैटेगरी में निकली कुल 40 भर्तियाँ हुई रद्द

hssc gov in public notice :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में42 कैटेगरी में कुल 40 भर्तियाँ निकली हुई थी। Hssc ने पब्लिक नोटिस जरी करते हुए कहा कि ( hssc gov in public notice ) इन सभी कैटेगरी को मिलाकर कुल 5321 पदों की भर्तियाँ होने वाली थी लेकिन तभी 1 दिन पहले HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खत्री ने सभी HSSC में निकली भर्तियों को रद्द और विभाग को पदों को वापस लेने की बात कही है।

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि इन 40 भर्तियों में से 6 ऐसी भी भर्तियाँ थी जो कि पिछले 24 सालों से चल रही थी। जिनमे 2018 में जारी हुए विज्ञापन, 2019 की 18 भर्तियाँ, 2020 की 16 भर्तियाँ भी इस HSSC की भारतीयों में शामिल थी।

यह भी पढ़े   भारत सरकार UPSC में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, होगी अच्छी सैलरी

HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खत्री ने कहा है कि जिन-जिन आवेदकों ने फीस जमा कर दी थी उनकी फीस उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा। यह भर्तियां कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आधार पर होने वाली थी। लेकिन अभी इन भारतीयों की रद्द कर दिया गया है।

 

HSSC में निकली इन भर्तियों को रद्द कि

या गया

 

HSSC में निकली रद्द की गई भर्तियों मे कुछ भर्तियाँ 2018, 2019, 2020 की भी शामिल थी।

2018 की कुल 1664 भर्तियों को रद्द किया गया है। और 2019 में निकली HSSC की 3084 पदों की भर्तियों को रद्द किया गया है। वहीं 2020 में निकली HSSC की कुछ 558 पदों की भारतीयों को रद्द किया गया है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *