• March 31, 2023
Top 10 Billionaires List
0 Comments

Top 10 Billionaires List

कुछ दिनों पहले ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए कहा था की इंडिया में अमीर लोग काफी तेज़ी से तरक्की कर रहे है ,इसी कड़ी में एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी दुनिया में अमीरो की लिस्ट में लम्बी छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर आ गए थे। गौतम अडानी ने अमरो की लिस्ट में बिल गेट्स को पछाड़ दिया था और इसी के साथ बिल गेट्स चौथे नंबर से फिसलकर पांचवे नंबर पर आ गए थे। 

अमीरो की लिस्ट में गौतम अडानी

लेकिन कल फिर से बिल गेट्स गौतम अडानी को पछाड़कर फिर से दुनिया के अमीरो की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए है और गौतम अडानी एक पायदान फिसलकर पांचवे नंबर पर आ गए। अगर सम्पत्ति की बात की जाये तो गौतम अडानी की सम्पत्ति 1.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 116 बिलियन डॉलर हो गयी है , वही बिल गेट्स की सम्पति कल 3 बिलियन की बढ़ोतरी के साथ 117 बिलियन डॉलर हो गयी है। अगर रुपयों में देखा जाये तो अबकी साल की शुरुआत से गौतम अडानी की सम्पत्ति में हर दिन 10 हजार करोड़ की बढ़ोतरी की है। 

यह भी पढ़े   सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, राजधानी में खुलेंगे महिला मोहल्ला क्लीनिक
Top 10 Billionaires List
Top 10 Billionaires List

टॉप 10 से बाहर हुए मुकेश अम्बानी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अम्बानी टॉप 10 अमीरो की सूची से बाहर हो गए है और 10वे पायदान से फिसलकर अब 11 वे पायदान पर पहुंच गए है। वही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बात की जाये तो एलन मस्क अभी भी अमीरो की सूची में पहले नंबर पर बने हुए है।  

 

Table of Contents

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *