• June 8, 2023
To celebrate the festival of Eid, the young man did this work
0 Comments

हरियाणा राज्य के अंबाला शहर से एक अजीबो-गरीब चोरी होने का तरीका की खबर वायरल हो रही है। जहां पर एक युवक के पास ईद मनाने के लिए घर (बिहार) जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। अपने पैसे की कमी पूरा करने के लिए वह एक मोबाइल की दुकान की दीवार को तोड़कर चोरी किया।

To celebrate the festival of Eid, the young man did this work
ईद का त्योहार मनाने के लिए युवक ने कर डाला ये काम,

चोरी करते ही वह तुरंत फरार हो गया। जब इस वरदाद के बारें में दुकान के मालिक को पता चला तो वह तुरंत पुलिस में सिकायत की। चोरी होने के कुछ ही घंटे बाद उस चोर युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़े   जल्द अमीर बनने के लालच में युवक ने चोरी को अंजाम दिया, गिरफ्तार हुए युवक

 

ईद का त्योहार मनाने के लिए युवक ने किया चोरी

 

यह घटना अंबाला जिले के छावनी गांधी मार्केट से निकाल कर आ रही है। उस युवक ने रविवार की सुबह एक मोबाइल की दुकान की दीवार में सुरंग बनाकर चोरी की।

दुकान का मालिक इस तरीके से चोरी से डर गया। और तुरंत ही पुलिस में शिकायत कारवाई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच-पड़ताल करना शुरू कर दिया।

मोबाईल चोरी के कुछ ही घंटों के बाद उस चोर को पकड़ लिया। जब पुलिस ने उस चोर से पूछ-ताछ करना शुरू किया तो पूरा मामला जानकार पुलिस भी हैरान हो गई।

यह भी पढ़े   भारत देश के किसानों पर 17 लाख करोड़ का कर्ज है, केंद्र सरकार ने कहा लोन माफ करने का कोई प्लान नही , देखे किस राज्य पर कितना कर्ज

उस युवक ने बताया उसे ईद का त्योहार मनाना था। पर उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह टिकट निकालकर अपने घर बिहार जा सके। इसी कारण से उस युवक ने इस चोरी को अंजाम दिया है।

अभी SHO विजय कुमार ने उस युवक को चोरी करने के रूप में कारवाई का आदेश दिया है।

Table of Contents

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *