• March 30, 2023
Celeb Photo Challenge
0 Comments

Celeb Photo Challenge: जैसा फोटो में दिख रही दोनों बच्चियों बचपन की सहेलियां है. लेकिन अब ये दोनों बच्चियां बड़ी हो गई हैं और इनमें से एक बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है और दूसरी बिजिनेस मेन की बेटी.

  • फोटो में पिंक ड्रेस में मुस्करा रही यह बच्ची बड़ी होकर बेहद खूबसूरत दिखती है.
  • यह बच्ची बड़ी होकर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही है और आए दिन चर्चा में रहती हैं.
  • इस बच्ची का सलमान खान से गहरा कनेक्शन है.
  • वहीं अशोक कुमार, किशोर कुमार से लेकर और सायरा बानो और दिलीप कुमार तक इसके रिस्तेदार हैं.
Celeb Photo Challenge
Celeb Photo Challenge

शायद आपने अभी तक इस बच्ची को अब तक पहचान लिया हो और जो लोग नहीं पहचान पाए हैं तो बता दू यह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की बचपन की फोटो है. उनके साथ इस फोटो में आपको ईशा अंबानी दिख रही हैं. दोनों बचपन में सहेलियां रह चुकी हैं और दोनों बचपन में साथ पढ़ती थी.

कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी
  • कियारा आडवानी सलमान खान की फर्स्ट गर्लफ्रेंड कही जाने वाली शाहीन बानो की भान्जी हैं.
  • वहीं अशोक कुमार की बेटी भारती रिस्ते में उनकी नानी लगती थीं.
  • हाल ही में कियारा आडवानी फिल्म भूल भूलैया में नजर आई थीं.
  • फिल्म कार्तिक आर्यन और तबु भी थे.फिल्म सुपरहिट हुई थी.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *