• March 31, 2023
गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
0 Comments
नहर में डूबने से ये कॉलेज छात्र की मौत, तीन दिन बाद मिला छात्र का शव
नहर में डूबने से ये कॉलेज छात्र की मौत, तीन दिन बाद मिला छात्र का शव

बहुजमालपुर में नवीन नाम का रहने वाला युवक अपने ननिहाल गया हुआ था। तीन दिन पहले नवीन अपने कुछ दोस्तों के साथ गाँव के बगल में जेएलएन नदी में नहाने गया हुआ था। इस समय बरसात की वजह से जेएलएन नहर में पानी का बहाव तेज था।

नवीन और उसके एक दोस्त ने नदी में नहाने एक लिए दोनों ने ऊपर से छलांग लगा दी। जेएलएन नदी का बहाव तेज होने की वजह से नवीन और उसका एक दोस्त नहर में बह गया। नवीन के दोस्त को कुछ लोगों ने बड़े ही मुस्किल से बचाया। लेकिन नवीन को बचा नहीं पाए।

यह भी पढ़े   Weather update: मानसून सक्रिय 3 दिन फिर होगी जोरदार बारिश, ओलावृष्टि व वज्रपात गिरने को लेकर अलर्ट

और नवीन नहर के बहाव में बह गया। मौके पर पुलिस टीम को बुलाया गया। पुलिस और गाँव के कुछ लोगों ने मिलकर जेएलएन नहर में नवीन की तलाश की। जब नवीन नहीं मिला तो पुलिस को गोताखोर की टीम को बुलाना पड़ा। गोताखोर के टीम ने कड़ी मसक्कत से तीन दिन बाद नवीन को खोज निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

तब तक नवीन मर चुका था। पुलिस ने नवीन के शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉडम के लिए भेज दिया। नवीन के शव का पोस्टमॉडम के बाद पुलिस ने शव को नवीन के परिजनों को सौंप दिया है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *