
बहुजमालपुर में नवीन नाम का रहने वाला युवक अपने ननिहाल गया हुआ था। तीन दिन पहले नवीन अपने कुछ दोस्तों के साथ गाँव के बगल में जेएलएन नदी में नहाने गया हुआ था। इस समय बरसात की वजह से जेएलएन नहर में पानी का बहाव तेज था।
नवीन और उसके एक दोस्त ने नदी में नहाने एक लिए दोनों ने ऊपर से छलांग लगा दी। जेएलएन नदी का बहाव तेज होने की वजह से नवीन और उसका एक दोस्त नहर में बह गया। नवीन के दोस्त को कुछ लोगों ने बड़े ही मुस्किल से बचाया। लेकिन नवीन को बचा नहीं पाए।
और नवीन नहर के बहाव में बह गया। मौके पर पुलिस टीम को बुलाया गया। पुलिस और गाँव के कुछ लोगों ने मिलकर जेएलएन नहर में नवीन की तलाश की। जब नवीन नहीं मिला तो पुलिस को गोताखोर की टीम को बुलाना पड़ा। गोताखोर के टीम ने कड़ी मसक्कत से तीन दिन बाद नवीन को खोज निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
तब तक नवीन मर चुका था। पुलिस ने नवीन के शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉडम के लिए भेज दिया। नवीन के शव का पोस्टमॉडम के बाद पुलिस ने शव को नवीन के परिजनों को सौंप दिया है।