
चरखी दादरी : हरियाणा के इस छोरे ने गूगल कंपनी में नौकरी पाकर यह सिद्ध कर दिया कि हरियाणा के छोरे केवल खेल-कूद में ही आगे नहीं है, बल्कि पढ़ाई में भी आगे है।

हरियाणा के इस जितेंद्र उर्फ जीतू नाम के छोरे ने गूगल कंपनी में 1.8 करोड़ की सालाना नौकरी पा गया। इसका सपना था कि वह गूगल की कंपनी में नौकरी करे।
बता दे कि जितेंद्र ने अपनी सुरुआती पढ़ाई चरखी दादरी के केन स्कूल से की थी। और भी लियांगत यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन से अपनी बी-टेक पूरी की। इन्होंने कुछ समय के लिए चंडीगढ़ में जॉब भी किया।
इसका एक सपना था कि ये गूगल की कंपनी में जॉब करें। इसलिए इन्होंने ने आगे की उच्च शिक्षा के लिए यूएस के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में पढ़ाई करने के लिए चले गए।
इहोने अपनी पढ़ाई करके करीब 7-8 महीने गूगल कोंपनी में इंटरव्यू के लिए तैयारी करने लगे। इहोने रोजाना 6-8 घंटे मेहनत से इंटरव्यू के लिए तैयारी की।
और इन्ही कड़ी मेहनत ने अपना रंग दिखाया। इन्हे गूगल कंपनी में जॉब मिल गई। और इन्हे 1.8 करोड़ सालाना रुपये वाली जॉब मिली। आर इनका गूगल कंपनी में जॉब पाने का सपना पूरा हुआ।
इन्होंने ने गाँव के लोगों को मिठाई बाँट कर अपनी इस खुशी को गाँव वालों के साथ बांटा।
Table of Contents
Sar Hamen job chahie