तीसरी लहर:-आईएमए की चेतावनी तीसरी लहर करीब, धार्मिक यात्राओं पर फिलहाल रोक की आवश्यकता, लोग भी बरतें सावधानी

तीसरी लहर :-नई दिल्ली।पूरे देश में कोरोना की दूसरी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और कुछ राज्य में मामले बढ़े भी हैं. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) ने सरकार को सचेत करते हुए बताया है कि पर्यटन व धार्मिक यात्राओं से कोरोना अभी ज्यादा फैल सकता है इससे थर्ड वेव जल्द आ सकती है और धार्मिक यात्राएं कोरोना के बढ़ाने में सुपर स्प्रेडर की भूमिका निभाएंगे.

Doctor

ऐसे में आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तथा सभी राज्य सरकारों से मांग की है कि करोना से बचाव के लिए अभी सुरक्षा उपायों को कम नहीं करना चाहिए. पर्यटन, तीर्थ स्थल और धार्मिक यात्रा जरूरी है लेकिन मौजूदा समय में यह उचित नहीं है . इस प्रकार के आयोजनों के लिए अभी कम से कम 3 महीने इंतजार करना चाहिए.

यह भी पढ़े   हैंड सैनिटाइजर है। 5 साल के बच्चों केआंखों के लिए काफी खतरनाक

आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर जयए जयलाल ने कहा कि डॉक्टर दूसरी लहर से निपट कर बस अभी बाहर निकले ही है. ऐसे समय में देश के कई हिस्सों में सरकार के प्रतिनिधि व आम लोग बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे है और सामूहिक समारोह में शामिल हो रहे हैं. पर्यटन में धार्मिक स्थलों जैसे आयोजनों से होने वाला आर्थिक नुकसान  करोना से होने वाले आर्थिक नुकसान से बेहद कम है. इसीलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना के बचाव नियमों का अच्छी तरीके से पालन करें और अभी ऐसा कोई आयोजन ना करें जिससे संक्रमण का बढ़ने का खतरा हो. इसके अलावा लोगों के घर के पास की ही वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए.

यह भी पढ़े   Vaccination Trial On Children : बच्चो पर COVID-19 Vaccine की ट्राइल क्यों जरूरी है? जाने पूरी खबर

पर्यटन व धार्मिक यात्राओं से बचें
आईएमए के एक बयान के अनुसार पर्यटनो का आगमन तीर्थ यात्राएं, धार्मिक उत्साह बहुत जरूरी है लेकिन कुछ और महीने अभी इंतजार करना होगा. चिकित्सकों के संगठन ने कहा कि वह विश्व की किसी भी महामारी के इतिहास से यह पता चलता है कि तीसरी लहरा सकती है.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन बहुत जरूरी

आईएमए के अनुसार यह जिक्र करना दुखद है कि इस नाजुक वक्त में जब हर किसी को तीसरी लहर की संभावना घटाने के लिए काम करने की जरूरत है देश के कई हिस्सों में सरकार और लोग बहुत ढिलाई बरत रहे हैं तथा कोविड नियमों का पालन न करते हुए बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं.

यह भी पढ़े   Omicron Corona Variant - ओमीक्रोन क्या है ओमीक्रोन वेरिएन्ट के लक्षण और बचाव

बिना वैक्सीनेशन के भीड़ में ना हो शामिल

आईएमए के अनुसार इनकी इजाजत देना और लोगों को टीका लगवाए बगैर इस भीड़ भाड़ में शामिल होने देना कोविड की लहर को बुलावा है. उड़ीसा के पुरी में सालाना यात्रा शुरू होने के दिन और उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में कावड़ यात्रा की अनुमति दिए जाने की वार्ता होने के बीच यह ब्यान आया है. आईएमए ने सभी राज्यों में भीड़भाड़ को कम करने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *