
राखी का पर्व शुरू हो गया है सभी बहने अपने भाई को राखी बांधने जा रही है। चोर भी इस समय सतर्क हो गए है। ऐसी ही एक घटना सामने आ आई है। जहाँ पर एक औरत अपने भाई को राखी बांधने उसके घर जा रही थी तभी रास्ते में एक चोर ने उसके हाथ से उस औरत का पर्स और एक सोने की चैन लेकर फरार हो गया।
वह महिला झगड़ोली की रहने वाली है। उसके पति धर्मवीर ने बताया कि उसकी पत्नी इस राखी एक पर्व पर अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए जा रही थी। वह बस स्टैन्ड पर बस का इंतज़ार कर रहि थी तभी एक चोर ने आकर उसके हाथ से पर्स छिन लिया।
उसी बस स्टैन्ड पर कुछ और अन्य माहिलाओं के भी पर्स चोरी हुआ है। मंजु के पर्स में कुल नौ से 10 हजार रुपये थे। और जो दूसरी महिला का पर्स उसी बस स्टैन्ड पर चोरी हुआ था उस महिला के पर्स में कुल नगद 20 हजार रुपये थे।
और कंवाली की रहने वाली एक महिला भी रक्षा बंधन पर अपने भाई को राखी बांधने गई थी। तभी के चोर ने उसके गले से सोने कि चैन निकालकर फरार हो गया।