• March 31, 2023
रेवाड़ी न्यूज 100 साल पुरानी हवेली में मिली ये अजीबो-गरीब तीर
0 Comments
रेवाड़ी न्यूज  100 साल पुरानी हवेली में मिली ये अजीबो-गरीब तीर
रेवाड़ी न्यूज : 100 साल पुरानी हवेली में मिली ये अजीबो-गरीब तीर

रेवाड़ी जिले के एक कंवाली गाँव में एक 100 साल पुरानी हवेली के खुदाई के दौरान हवेली के नीचे से कुछ पुराने जमाने की तीर मिली। तीर काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उस तीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जम रही है। उस तीर को देखने के लिए आस-पास के लोग जुट रहें है।

दरअसल यह घटना रेवाड़ी के कंवाली गाँव की है। उसी गाँव के सत्यम उर्फ सुभास मिस्त्री रहता है। सुभाष मिस्त्री की उसी गाँव में एक हवेली थी। वह हवेली काफी पुरानी हो गई थी इसलिए वह कुछ साल पहले गिर गई थी। जिसके बाद सुभाष ने उस हवेली को बनवाने की योजना बनाई। और कुछ मजदूर को काम पर लगाकर हवेली का मलवा हटाने और खुदाई का काम शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़े   भारत देश के किसानों पर 17 लाख करोड़ का कर्ज है, केंद्र सरकार ने कहा लोन माफ करने का कोई प्लान नही , देखे किस राज्य पर कितना कर्ज

हवेली के तोड़ते समय हवेली में काफी सारे ऐसे भी समान मिले है जो बहुत ही पुराना प्रतीत हो रहा है। हवेली में लगे दरवाजे और खिड़की भी काफी पुरानी प्रतीत हो रही है। खुदाई के दौरान मजदूरों को कुछ दिखाई दिया। मजदूरों ने सुभाष को बुलवाया, जब सुभाष वहाँ पहुंचा तो देखा कि उसे हवेली के नीचे से 5 तीर मिला है।

तीर का अगला हिस्सा लोहे का और पिछला हिस्सा बांस का था। इतने टाइम से जमीन में रहने के बावजूद जंग से तीर को कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। तीर काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उस तीर को देखने के लिए आस-पास के लोग देखने के लिए आ रहे है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *