• June 8, 2023
हरियाणा के रोडवेज में शामिल होने वाली है ये शानदार बसें, जाने उस बसों के सुविधा के बारें में
0 Comments
हरियाणा के रोडवेज में शामिल होने वाली है ये शानदार बसें, जाने उस बसों के सुविधा के बारें में
हरियाणा के रोडवेज में शामिल होने वाली है ये शानदार बसें

कुछ ही समय में हरियाणा के रोडवेजों में पर आधुनिक सुविधा से लेस बसें चलने वाली है। हरियाणा के रहने वाले लोग को रोडवेज बसों में सफर करते है उनके लिए एक बहुत बढ़ी खुश खबरी है। बता दूँ कि सरकार हरियाणा रोडवेज के रंग रूप को बदलने के लिए काफी योजना को ला रही है।

वहीं यात्रियों के सुविधा को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा रोडवेज में कुछ आधुनिक तकनीकी से युक्त बसें जुडने वाली है।

उन बसों में इंवर्टर की सुविधा होने वाली है। अगर यात्री कोई लंबा सफर करता है तो वह अपने मोबाइल और एलेक्ट्रॉनी उपकरण को इंवर्टर की मदद से चार्ज कर सकते है। सभी सीट के पर चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़े   Pegasus हैकिंग के मामले में राहुल गांधी ने सरकार के सामने खड़े किये कई सवाल, संसद में गूंजा विवाद

और इसी के साथ बसों के रंग रूप को भी बदला जाएगा। हरियाणा रोडवेजों में करीब 809 बसों को जोड़ा जाएगा। जिनमे करीब 350 बसों में मोबाइल चार्ज करने का पॉइंट उपलब्ध होगा। यह सभी बसें अशोक लीलैंड की नई BS-6 के खूबियों के साथ आएंगी।

परिवहन मंत्री ने बताया है कि उन बसों में लैस सीट स्लीपर बर्थ होगी ताकि ड्राइवर उस बर्थ में आराम कर सकें। यह सभी बसें ICAT मानसेर से पास होकर जल्दी हरियाणा रोडवेजों पर दौड़ती नजर आएंगी।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *