हरियाणा के गुड़गाँव से करीब 22 किलोमिटर दूर पटौदी विधानसभा क्षेत्र के खवासपुर नामक गाँव में एक 3 मंजिल बिल्डिंग गिरी। रविवार की रात को अचानक एक बिल्डिंग गिर गई।
उस बिल्डिंग के सिक्युरिटी गार्ड ने इसकी खबर तुरंत उस एरिया के प्रशासनिक अधिकारी को दी। घटना स्थल पर प्रशासन के अधिकारी तुरंत पहुंचे। इसके साथ में अन्य बचाव दल से संपर्क करके उन्हे बुलाया गया।

आते ही बचाव दल में लोगों के बचाव का कार्य शुरू कर दिया। फंसे लोगों को तुरंत निकाला गया।
3 मंजिला बिल्डिंग का क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि इस 3 मंजिला बिल्डिंग को मजदूरे के रहने के लिए बनाया गया था। पास में ही कार्गो कंपनी है। उस कंपनी में जितने भी कर्मचारी और सुपरवाइजर के रहने के लिए इस बिल्डिंग को बनाया गया था।
इस 3 मंजिला बिल्डिंग के हर मंजिल पर 7-8 कमरे थे। पूरे बिल्डिंग में कुछ 22 कमरे थे। इस समय कंपनी में काम कम चल रहा था, इसलिए कंपनी में कम ही कर्मचारी काम कर रहे थे।
इस समय उस बिल्डिंग में कुछ ही लोग रहते थे। रविवार को कंपनी की छुट्टी थी इसलिए उस कंपनी के सभी कर्मचारी और सुपरवाइजर अपने मकान पर रहने के लिए आए हुए थे।
उस बिल्डिंग में एक सिक्युरिटी गार्ड भी तैनाथ था। फिलहाल सिक्युरिटी गार्ड से पूछ-ताछ के बाद यह पता नहीं चल पाया है कि उस बिल्डिंग के गिरने से उसके नीचे कितने लोग फंसे है।
NRF की टीम मौके पर पहुँच कर बिल्डिंग के मलवे को हटकर 2 लोगों की जान बचा चुकी है। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
जिलाधिकारी के अनुसार उस 3 मंजिला बिल्डिंग में 5-6 लोगों की फसे होने की खबर आ रही है।