• June 8, 2023
gold down rate 1024x576 1
0 Comments

इस रक्षाबंधन के त्यौहार पर आप gold- चांदी के गहने खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सोना की कीमत की बात करें तो बाजार में सोना 52500 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58500 रूपये किलो खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस समय सोना अपने ऑलटाइम हाई से 3700 और चांदी 21200 रूपये कम रेट में मिल रहा है।

1 26 1024x691 1

गुरुवार को सोना 112 रूपये महंगा होने के साथ 52460 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ठहर गया। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो (Silver Price) कारोबारी बाजार के चौथे दिन 58444 रुपये प्रति किलो रहा, यह 338 रूपये प्रति किलो महंगा देखा गया।

यह भी पढ़े   Jasprit Bumrah से भी अच्छे गेंदबाज़ थे भारतीय खिलाडी ये, समय से पहले खत्म हो गया इनका क्रिकेट करियर

14 से 24 कैरेट गोल्ड की कीमत : बता दें कि 24 कैरेट सोने की भाव 112 रूपये महंगा रहा, अब इसकी कीमत 52460 है। वहीं 23 कैरेट वाला सोना 112 रुपये महंगा हुआ, इसकी कीमत 52250 रुपये हैं। 22 कैरेट 102 रुपये महंगा के बाद 48053 रुपये है। वहीं 18 कैरेट 84 रुपये महंगा होने के साथ 39345 रुपये हैं। इसके अलावा 14 कैरेट 65 रुपये महंगा होने के साथ ही इसकी कीमत 30689 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

Gold Rate 2 1024x576 1

एक मिस्ड कॉल दें और जाने कीमत : यदि आप गहना खरीदना चाह रहे हैं तो इसके लिए अब प्राइस पता करना बेहद आसान हो गया है। आप एक मिस्ड कॉल के माध्यम से इसकी कीमत जान सकते हैं। दरअसल 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे कर पता किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *