समय पर सैलरी न मिलने पर युवक ने बाउंसर को गोली मारी

सेक्टर 57 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर द आउट बेकर्स 2.0 के नाम से एक अहाता है उस अहाता के बाउंसर रोहतक के निवासी अमित कुमार थे।

कुछ समय पहले उनके अहाता में काम करने के फूल कुमार बाउंसर के लिए नौकरी करने आया था। वह चरखी दादरी का निवशी है।

रविवार की सुबह फूल कुमार और अमित कुमार के बीच में सैलरी को लेकर एक छोटा सा विवाद हुआ। और भी इन दोनों के बीच में रात को भी झगड़ा हुआ था।

उसके बाद फूल कुमार ने अपने बॉउन्सर को अपनी लाइसेंस वाली बंदूक से उसके गले पर गोली मार दी। उसके बाद फूल कुमार दर गया था। जिससे की वह अपनी बंदूर को उसी घटना स्थल पर फेंक कर फरार हो गया।

यह भी पढ़े   हरियाणा में जल्दी ही 400 और रोडवेज बसें शामिल होने वाली है, इन 13 डिपो को बस दिए जाएंगी

इस वारदात को रविवार के ही रात को अंजाम दिया गया था। गोली लगे अमित कुमार को नजदीकी डब्लू प्रतीक्षा अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली गले में लगने की वजह से वह ज्यादा समय तक जींद नहीं रह सका।

और अमित कुमार के इलाज के ही दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। और पूरे मामले का जांच किया गया।

आज उस आरोपी को अदालत में हाजिर किया जाएगा।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *