
यह घटना पिछले दिन शनिवार की है। फरीदाबाद के पुलिस चौकी सेक्टर-16 में कुछ पुलिस के कर्मचारी गस्त लगा रहे थे। तभी दो युवक एक बिना नंबर प्लेट के स्पलेन्डर बाइक से कही जा रहा रहे थे। उन पुलिस कर्मियों को उन दोनों युवक पर थोड़ा शक हुआ। पुलिस वालों ने उन दोनों युवक को बाइक रोकने के लिए इसारा किया।
पुलिस के रोकने के इसारे को देखने ही उस युवक ने बाइक रोकने के बजाय बाइक की स्पीड और दी। जिसके बाद पुलिस और भी शक हुआ। इसके बाद पुलिस उन युवक का पीछा किया।
कुछ देर तक पीछा करने के बाद पुलिस वालों ने उन युवक को अपने गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने उन युवक से पूछ-ताछ की तो पता चला कि वे अभी दो दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटे है।
उन दोनों युवक ने जल्दी ही एक नई स्पलेन्डर बाइक की चोरी की थी। और उसी बाइक पर बैठकर आज वे किसी तीसरे वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और साथ में चोरी की गई बाइक को भी जब्त कर लिया है। उन दोनों आरोपी को शाखा-56 को सौंप दिया गया है। शाखा-56 उन आरोपी के बारें में और जांच-पड़ताल कर रही है।