युवक का पैर फिसलने से जोहड़ में डूबकर हुई मौत

युवक का पैर फिसलने से जोहड़ में डूबकर हुई मौत
युवक का पैर फिसलने से जोहड़ में डूबकर हुई मौत

भिवानी जिले के जोहड़ मे एक युवक की पैर फिसलने सी मौत हुई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए एक जोहड़ पर ले गया था। जब उसके भैंसों ने पानी पी लिया तो उस युवक ने अपने भैंसों को जोहड़ से निकालने लगा। लेकिन भैंसों को निकलते समय उस युवक का पैर उसी जोहड़ में फिसल गया। जिससे की वह युवक उस जोहड़ में गिर गया। उसने बहुत प्रयास किया लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद वह व्यक्ति फिसल गया, और उस युवक की डूबने से मौत हो गई।

युवक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस वहाँ पर पहुंची और युवक के शव को उस जोहड़ से बाहर निकाल और पोस्टमॉडम के लिए अस्पताल भेजवा दिया। यह घटना गुरुवार के दिन शाम की है। गाँव के लोगों से पता है जी उस युवक का नाम हनुमान है। वह रोजाना मजदूरी करता था। उसके दो बेटें भी है।

यह भी पढ़े   Weather Report Haryana : अगले दो दिनों में हो सकती है बारिश, हरियाणा के इन जिलों में हुआ अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *