
कुंडली मानसेर पलवल (केएमपी) एक्स्प्रेसवे के साथ-साथ पलवल से सोनीपत के बीच हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरीडोर के निर्माण के गति को और भी तेज कर दिया है। इस कार्य के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने प्रथम चरण में सिविल वर्क के लिए 175 करोड़ का टेंडर लगाया गया है।
इसी कारपोरेशन के अन्डर मानेसर स्टेशन से लेकर पाटली स्टेशन रेलवे स्टेशन के बीच तक स्टेशन बिल्डिंग, पुल, मिट्टी भारत, रिटेनिंग इत्यादि चीजों के निर्माण के लिए 175 करोड़ का टेंडर लगा है।
और 19 जनवरी 2022 के दिन इस टेंडर का बीड खोली जाएगी।
पलवल से सोनीपत के बीच रेल लाइन के बीच कुछ तथ्य –
– इस ट्रैक पर हाईस्पीड की ट्रेन दौड़ेंगी।
– इन ट्रेनों की रफ्तार 150-160 किलोमिटर प्रति घंटा के स्पीड से दौड़ेंगी।
– इस ट्रैक पर सालाना 35 लाख से लेकर 40 लाख तक यात्री यात्रा कर सकते है।
– इस कार्य को पूरा होने में 2-3 साल लगेगा। यानि की यह मार्ग 2024 तक बनने की उम्मीद है।
– इस टेंडर के बीच 3 फ्लाइओवर और 14 रेलवे स्टेशन होंगे।
– और इसके बीच में 2 ओवर ब्रिज और 153 अन्डर रोड होंगे।
– सोहाना के पास पहाड़ी में 4 किलोमिटर लंबी टनल बनाई जाएंगी।
– पलवल से सोनीपत रेलवे कॉरीडोर की लंबाई 130 किलोमिटर है।