• June 8, 2023
असली किन्नर ने नकली किन्नर का पर्दाफास किया और जमकर धुनाई की
1 Comments

पिछले कई महीने से कुछ ऐसे शिकायत आ रहे है जिसमे कुछ लोग नकली किन्नर बनकर भीख मांग रहे है। अगर उनके कोई पैसे नहीं दे रहा है तो वे लोगों को परेशान कर रहे है।

असली किन्नर ने नकली किन्नर का पर्दाफास किया और जमकर धुनाई की
असली किन्नर ने नकली किन्नर का पर्दाफास किया और जमकर धुनाई की

यह सब पिछले 1-2 महीने से यमुनानगर के कमानी चौक पर हो रहा है। जिसकी शियकत लोग लगातार असली किन्नर के पास ले जा रहे है।

असली किन्नर भी नकली और बहरूपियों किन्नर से परेशान हो चुके है। लगातार शिकायतें मिलने से सभी असली किन्नर परेशान थे। पिछले दिन ऐसे ही एक असली किन्नर ने 2 नकली किन्नर को पैसे मांगते हुए देख लिया।

उसमे से एक नकली किन्नर को भागने में सफल हो गया। लेकिन एक नकली किन्नर पकड़ा गया। असली किन्नर से उसे खूब पीटा। और उसका पर्दा लोगों के सामने पर्दा-फास किया।

यह भी पढ़े   हरियाणा में 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को मुफ़्त में दिया जाएगा टैबलेट, इस तरह से मिलेगा टैबलेट

लोगों का कहना है कि कुछ आदमी लोग किन्नर बनकर लोगों से, दुकानदार से, ट्राफिक में पैसे मांगते है। जब कोई पैसे नहीं देता है तो वे लोग उन्हे परेशान करते है।

और जो लोग कार से होते है। वे उनके कार के शीशे पर हाथों से मारकर फोड़ना की कोशिश करते है। ये केसेस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिसकी शिकायत लेकर वे असली किन्नर के पास शिकायत ले जा रहे थे।

पकड़े गए नकली किन्नर की खूब पिटाई की गई। उसे घर लाया और किन्नरों ने आपके गुरु के सामने उसे पेश किया। उनपर कानूनन कार्यवाई करके की बात की जा रही है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

One thought on “असली किन्नर ने नकली किन्नर का पर्दाफास किया और जमकर धुनाई की, विडिओ हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *