
पिछले कई महीने से कुछ ऐसे शिकायत आ रहे है जिसमे कुछ लोग नकली किन्नर बनकर भीख मांग रहे है। अगर उनके कोई पैसे नहीं दे रहा है तो वे लोगों को परेशान कर रहे है।

यह सब पिछले 1-2 महीने से यमुनानगर के कमानी चौक पर हो रहा है। जिसकी शियकत लोग लगातार असली किन्नर के पास ले जा रहे है।
असली किन्नर भी नकली और बहरूपियों किन्नर से परेशान हो चुके है। लगातार शिकायतें मिलने से सभी असली किन्नर परेशान थे। पिछले दिन ऐसे ही एक असली किन्नर ने 2 नकली किन्नर को पैसे मांगते हुए देख लिया।
उसमे से एक नकली किन्नर को भागने में सफल हो गया। लेकिन एक नकली किन्नर पकड़ा गया। असली किन्नर से उसे खूब पीटा। और उसका पर्दा लोगों के सामने पर्दा-फास किया।
लोगों का कहना है कि कुछ आदमी लोग किन्नर बनकर लोगों से, दुकानदार से, ट्राफिक में पैसे मांगते है। जब कोई पैसे नहीं देता है तो वे लोग उन्हे परेशान करते है।
और जो लोग कार से होते है। वे उनके कार के शीशे पर हाथों से मारकर फोड़ना की कोशिश करते है। ये केसेस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिसकी शिकायत लेकर वे असली किन्नर के पास शिकायत ले जा रहे थे।
पकड़े गए नकली किन्नर की खूब पिटाई की गई। उसे घर लाया और किन्नरों ने आपके गुरु के सामने उसे पेश किया। उनपर कानूनन कार्यवाई करके की बात की जा रही है।
This makes it an ideal companion to all aromatizable drugs, helping to reverse the typical bloating and watery appearance associated with this class of compounds cheapest cialis online