
धारूहेड़ा शहर के नजदीक दिल्ली-हाइवे पर कल देर रात अचानक एक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार तेजी से जलने लगी। कार में आग लगने की वजह से कार के गेट ऑटोमैटिक लॉक हो गए थे।
उस कार में दो युवक सवार थे। युवक ने बड़े मुस्किल से कार के शीशों को तोड़कर बाहर निकले। मिली जानकारी के मुताबिक वे दोनो युवक राजस्थान के खुशखेड़ा समीपस्थ के ततारपुर गाँव के निवासी है। वे दोनों युवक पिछले दिन देर रात्री को मानेसर से किसी से मिलने जा रहे थे।
यह घटना धारूहेड़ा के सेक्टर-6 के पास के फ्लाइओवर के पास यह घटना घटी। अचानक चलते-चलते गाड़ी में आग लग गई। बज तक दोनों युवक गाड़ी रोकते उससे फेल ही गाड़ी का गेट लॉक हो गया था। उन दोनों युवक ने बड़ी मुस्लिम से गाड़ी के कांच को किसी तरह से तोड़कर बाहर आए।
उन्होंने पुलिस और दमकल टीम को भी बुलाया। लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आती तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकल कर्मी ने बताया कि यह आग कार के बोनट में शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई गई थी।