
आए दिन हमे चोरी के मामले सुनने को मिलते है। लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है तब से चोरी का मामला और भी बढ़ गया है। दिन-दहाड़े और भीड़-भाड़ के इलाके में चोरियाँ हो रही है। चोरों के इस प्रकार से चोरी करने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों को पुलिस का खौफ ही नहीं है।
अंबाला के एसए जैन कालेज के एक चौकीदार के साथ चोरी का मामला नजर आया है। बताया जा रहा है कि अंबाला के एसए जैन कालेज के चौकीदार एक दिन अपने ड्यूटी को पूरा करके अपने घर पर साइकिल से लौट रहे थे।
जब वह कालेज के गेट से बाहर निकले तभी उनके पास कुछ बदमाश दो गाड़ी से उनके नजदीक आते है। और वे बदमाश उस चौकीदार से पैसे की मांग करते है। उस समय उस चौकीदार के पास 900 रुपये, एक मोबाइल, एटीएम कार्ड, स्कूल की आइडी थी। वे बदमाश उनसे ये सारे सामाण छीनकर भाग गए।
उस व्यक्ति ने पुलिस में आ कर कम्प्लैन लिखवाई। पुलिस उस पीढ़ित व्यक्ति के शिकायत पर मामला को दर्ज कर लिया है। और पूरे मामले की छान-बिन की जा रही है।