• March 29, 2023
बंधन बैंक में बदमाशों ने घुड़कर की हवाई फ़ाइरिंग, साहसी कर्मचारियों के वजह से बैंक लूटने से बचा
0 Comments

पिछले रविवार के दिन गोहाना की आर्य कालोनी मे स्तिथ बंधन बैंक में दो नकाबपोशों ने बैंक में घुसकर बैंक लूटने की नाकाम कोशिश की। उन दो नकाबपोश बदमाश ने बैंक के मैनेजर के कैबिन में घुसकर हवाई फ़ाइरिंग भी की।

बंधन बैंक में बदमाशों ने घुसकर की हवाई फ़ाइरिंग, साहसी कर्मचारियों के वजह से बैंक लूटने से बचा
बंधन बैंक में बदमाशों ने घुसकर की हवाई फ़ाइरिंग

बदमाशों ने बैंक में दो फ़ाइरिंग की। दूसरी फ़ाइरिंग के बाद बंधन बैंक के कुछ साहसी बैंक कर्मचारियों की साहस की वजह से दोनों बदमाशों को धर-धबोचा। जिसके बाद उन दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बंधन बैंक में घुसकर दो बदमाशों ने की हवाई फ़ाइरिंग

गोहाना सिटी के थाना प्रमुख स्वीत कुमार ने बताया कि जब हमने उन दोनों बदमाशों से पूछ ताछ की तो पता चला की इस कोरोना काल में रोजगार की कमी होने के कारण उन्होंने बैंक लूटने की कोशिश की।

यह भी पढ़े   PNB अपने धारकों को 10 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है, इस तरह लाभ का फायदा लें

पूछ-ताछ के बाद पता चला कि सभी युवाह गोहाना सिटी के ही रहने वाले थे।

वे तीन लोग मिलकर करीब 3-4 दिन पहले से ही इस बंधन बैंक की मुआयना कर रहे थे। और आज मौका पाते ही बैंक लूटने की कोशिश की। लेकिन वे अपने इस प्रयास में नाकाम रहे।

जिस बैंक को वे लूटने गए उसके मैनेजर से पूछ-ताछ के बाद पता चला की उस बैंक में कुल 5 लाख से 6 लाख तक कैश उपलब्ध थे।

Table of Contents

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *