पिछले रविवार के दिन गोहाना की आर्य कालोनी मे स्तिथ बंधन बैंक में दो नकाबपोशों ने बैंक में घुसकर बैंक लूटने की नाकाम कोशिश की। उन दो नकाबपोश बदमाश ने बैंक के मैनेजर के कैबिन में घुसकर हवाई फ़ाइरिंग भी की।

बदमाशों ने बैंक में दो फ़ाइरिंग की। दूसरी फ़ाइरिंग के बाद बंधन बैंक के कुछ साहसी बैंक कर्मचारियों की साहस की वजह से दोनों बदमाशों को धर-धबोचा। जिसके बाद उन दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बंधन बैंक में घुसकर दो बदमाशों ने की हवाई फ़ाइरिंग
गोहाना सिटी के थाना प्रमुख स्वीत कुमार ने बताया कि जब हमने उन दोनों बदमाशों से पूछ ताछ की तो पता चला की इस कोरोना काल में रोजगार की कमी होने के कारण उन्होंने बैंक लूटने की कोशिश की।
पूछ-ताछ के बाद पता चला कि सभी युवाह गोहाना सिटी के ही रहने वाले थे।
वे तीन लोग मिलकर करीब 3-4 दिन पहले से ही इस बंधन बैंक की मुआयना कर रहे थे। और आज मौका पाते ही बैंक लूटने की कोशिश की। लेकिन वे अपने इस प्रयास में नाकाम रहे।
जिस बैंक को वे लूटने गए उसके मैनेजर से पूछ-ताछ के बाद पता चला की उस बैंक में कुल 5 लाख से 6 लाख तक कैश उपलब्ध थे।