
हरियाणा सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए वन टाइम रेजिस्ट्रैशन नाम से एक योजना चलाई थी। राज्य सरकार ने इस योजना के अंतिम आवेदन तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है। राज्य के जो युवा ग्रुप-सी और ग्रुप डी पद के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे वन टाइम रेजिस्ट्रैशन योजना में आवेदन करना एक दम ही अनिवार्य है।
इस योजना में एक बार आवेदन करने के बाद 3 साल तक वलिडिटी रहती है। इसमे एक सामान्य वर्ग का युवक को आवेदन करने के लिए 500 रुपए फीस देनी होती है वहीं एक आरक्षित वर्ग के युवक को आवेदन के लिए 250 रुपये फीस देनी होती है।
जो युवक वन टाइम रेजिस्ट्रैशन योजना में आवेदन करने से चूक गए थे। उन्हे हरियाणा राज्य सरकार आवेदन करने का एक और मौका देती है।
वन टाइम रेजिस्ट्रैशन योजना में कैसे आवेदन करें?
– आप सबसे पहले वन टाइम रेजिस्ट्रैशन के अधिकारीक वेबसाईट पर जाना है और अपने मोबाइल की मदद से लॉगिन करना है।
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
– आपको कुल 6 चरण फॉलो करने होंगे। आपके पर्सनल डीटेल मांगी जाएंगी।
– लास्ट चरण में आपको डॉक्युमेंट्स की कॉपी की जरूरत होती। जिसे अपलोड कर लीजिये।
– इसके बाद आपका वन टाइम रेजिस्ट्रैशन में सफलता पूर्वक रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।