• March 30, 2023
https://www.newshutlive.in/the-accused-who-kidnapped-and-raped-a-16-year-old-innocent-was-arrested/
0 Comments
वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक की गई
वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक की गई

हरियाणा सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए वन टाइम रेजिस्ट्रैशन नाम से एक योजना चलाई थी। राज्य सरकार ने इस योजना के अंतिम आवेदन तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है। राज्य के जो युवा ग्रुप-सी और ग्रुप डी पद के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे वन टाइम रेजिस्ट्रैशन योजना में आवेदन करना एक दम ही अनिवार्य है।

इस योजना में एक बार आवेदन करने के बाद 3 साल तक वलिडिटी रहती है। इसमे एक सामान्य वर्ग का युवक को आवेदन करने के लिए 500 रुपए फीस देनी होती है वहीं एक आरक्षित वर्ग के युवक को आवेदन के लिए 250 रुपये फीस देनी होती है।

यह भी पढ़े   बेटे ने माँ की अश्लील विडिओ बनाई और मांगे 5 लाख रुपये, पैसे न मिलने पर विडिओ वायरल कर दी

जो युवक वन टाइम रेजिस्ट्रैशन योजना में आवेदन करने से चूक गए थे। उन्हे हरियाणा राज्य सरकार आवेदन करने का एक और मौका देती है।

वन टाइम रेजिस्ट्रैशन योजना में कैसे आवेदन करें?

– आप सबसे पहले वन टाइम रेजिस्ट्रैशन के अधिकारीक वेबसाईट पर जाना है और अपने मोबाइल की मदद से लॉगिन करना है।

– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।

– आपको कुल 6 चरण फॉलो करने होंगे। आपके पर्सनल डीटेल मांगी जाएंगी।

– लास्ट चरण में आपको डॉक्युमेंट्स की कॉपी की जरूरत होती। जिसे अपलोड कर लीजिये।

– इसके बाद आपका वन टाइम रेजिस्ट्रैशन में सफलता पूर्वक रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *