

आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली 16 साल की नाबालिक लड़की का किड्नैप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश काफी दिनों से कर रही थी।
लेकिन रविवार के दिन जाकर पुलिस को सफलता मिली है। किडनैपर से पूछ ताछ के एक और चौकाने वाली बात का पता चला है। आरोपी ने लड़की को किड्नैप करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म भी किया है।
पुलिस ने बताया कि करीब 10 अगस्त को इस नाबालिक के पिता थाने पर आते है, और अपनी लड़की के गायब होने की कम्प्लैन लिखवाते है। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी लड़की एक कंपनी में काम करती है लेकिन उस दिन वह कंपनी से नहीं लौटी।
जिसके बाद पुलिस ने मामला को दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी आरोपी नहीं मिल। फिर रविवार के दिन पुलिस को आरोपी के बारें में सूचना मिली कि वह दिल्ली के विजय एंकलेव में किराये पर रह रहा है।
पुलिस ने उस युवक को अपने हिरासत में ले लिया है। युवक से पूछ-ताछ के बाद पता चला कि वह बिहार के सिवान जिले एक जैजोर नामक गाँव का रहने वाला है। पुलिस ने युवक के पास से नाबालिक भी मिली। नाबालिक की जांच कराई गई तो पता चला कि उस आरोपी ने उस लड़की का अपहरण के अलावा उसके साथ दुष्कर्म भी किया।