
बता दें कि बीटी रात धारूहेड़ा इन्डस्ट्रीयल इलाके में स्थित एक मोटर ऑटो पार्ट्स कंपनी में आज लग गई। उस हादसे में काम कर रहे दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए और एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। काम कर रहे मजदूरों के बयान पर पुलिस ने कंपनी के मैनेजर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिहार के जुमई जिला के सतवईया नामक गाँव के रहने वाले मोहम्मद जाहीर अंसारी ने बताया कि वह भी इसी इंडस्ट्री में काम करते है। उन्ही के साथ आलं अंसारी और शहजाद भी काम करते थे। उन्होंने बताया कि वह पिछली रात को ग्रीडींग एरिया में काम कर रहे थे।
डक्ट इन ने एक बोल्ट ढीला होने की वजह से आग की लपटे बाहर की तरफ निकाल रही थी। वहाँ पर एक कूड़ा का ढेर रखा हुआ था। जिसके वजह से उस कूड़े में आज लग गई और यह आग धीरे-धीरे पूरी फ़ाइल गई। जिससे वहाँ काम कर रहे तीन लोग पूरी तरह से झुलस गए।
सभी लोगों को मानेसर के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। आलम अंसारी पूरी तरह से जल गए थे। जिसकी वजह से अस्पताल में उनके इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी के दो लोग अब पहले से ठीक है।