तेलंगाना : इस राज्य में जल्दी ही शुरू होने वाला है मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट, जाने इसके बारें में

तेलंगाना : इस राज्य में जल्दी ही शुरू होने वाला है मेडिसिन फ्रॉम द स्काई
तेलंगाना : इस राज्य में जल्दी ही शुरू होने वाला है मेडिसिन फ्रॉम द स्काई

तेलंगाना भारत का पहला राज्य होने वाला है जहाँ पर दवाई को ड्रोन के जरिए सभी के घर पहुंचाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का नाम मेडिसिन फ्रॉम द स्काई रखा गया है। और इस प्रोजेक्ट पर आज से काम शुरू कर दिया गया है। मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट को हेल्थनेट ग्लोबल, नीति आयोग और इकनॉमिक फोरम के साझेदारी के साथ किया जा रहा है। अब जल्दी ही तेलंगाना में दवाइयों की होम डिलीवरी ड्रोन के जरिए की जाएगी।

मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट को मिल गई मंजूरी

इस प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय की मंजूरी की बहुत ही जरूरत होती है। इस मेडिसिन फ्रॉम द स्काई पर उड्डयन मंत्रालय ने सुक्रवार को मजूरी दे दी है। आज शनिवर से मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में सबसे पहले हवाई क्षेत्रों मेंन कोरोना के टीकों व अन्य जरूरी दवाइयों को पहुंचाकर शुरू किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट पर आज विकाराबाद जिले के पुलिस परेड ग्राउन्ड मेंन एस्क शुरुआत किया जाएगा। सबसे पहले इसे कुछ ही गिने चुके हवाई इलाकों में पप्रयोग किया जाएगा। और आज यह भी चेक किया जाएगा कि ड्रोन कितने वजन तक दवाइयों को उठाकर कितनी दूर तक डेलीवरी कर सकता है।

इस प्रोजेक्ट के बाद तिलंगाना भारत का सबसे पहला राज्य बन जाएगा, जिसने ड्रोन के मदद से होम डेलीवरी शुरू की हो।

यह भी पढ़े   पुराने नोट कैसे बेचे ? 786 नंबर वाले नोट की कीमत होती है लाखो में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *