• March 30, 2023
Tata Blackbird SUV
0 Comments

Tata Blackbird SUV: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब घरेलू बाजार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई एसयूवी पर जबरदस्त  काम कर रही है. और बात करे नई एसयूवी की तो वर्तमान में बेची जा रही टाटा नेक्सन एसयूवी पर बेस्ड होगी. हालांकि, लंबाई में इससे बड़ी साइज होगी.

और अब यह मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कड़े मुकाबले के तौर पर जल्द ही सामने आ सकती है.  अभी इस समय इस  सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ किआ सेल्टोस और एमजी एस्टोर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडाकुशाक और निसान किक्स जैसी एसयूवी पहले से ही बिक रही हैं.

Tata Blackbird SUV
Tata Blackbird SUV

फिलहाल, सेगमेंट की बात करे तो हुंडई क्रेटा का दबदबा है और टाटा की कोशिस रहेगी कि वह अपनी नई एसयूवी को इसके मुकाबले में लाकर खड़ा करे.

यह भी पढ़े   दिल्ली के 7 सबसे सस्ते मार्केट का रख ले पता और सीधा होलसेल दाम में मिल जाएगा कपड़े से लेकर ड्राई फ़्रूट तक सब मिलेगा

खबरों की माने तो यह बड़ी नेक्सन बेस्ड कूप स्टाइल एसयूवी हो सकती है, जिसे फिलहाल Blackbird (ब्लैकबर्ड- ‘काली चिड़िया’) नाम से जाना जा रहा है. अभी लॉन्च होने पर यह नाम रहेगा या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. Tata Blackbird SUV

  • खबरों के मुताबिक यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है.
  • यानी, टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है.
  • काफी समय से इसके बारे में बातें चल रही हैं. यह नेक्सन वाले एक्स1 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड हो सकती है
  • लेकिन लंबाई बढ़ाई जाने के कारण बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस मिल सकता है.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, नेक्सन से अलग लुक देने के लिए इसमें नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन दी जा सकती है.
  • Tata Nexon Coupe/Blackbird एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर मिलने की उम्मीद है.
  • इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़े   क्या है NOTHING PHONE-1 (2022)? जाने इसके स्पेसिफिकेशंस यहाँ: True OR False

टाटा काली चिड़िया का इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से भी ज्यादा एडवांस होगा. इसकी पावर की बात करे तो लगभग 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में अगर बात करे तो एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं. इसकी कीमत की बात करे तो तक़रीबन  11 लाख रुपये के करीब से शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़े   132 मौत गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटा, करीब 400 लोग नदी में गिरे,कई के डूबने की आशंका

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *