
TABP snacks and beverage, बेहद सस्ते प्रोडक्ट बेच कर ये पति पत्नी कमा रहे है सालाना 35 करोड़ रुपये।
काम कि शुरुआत चाहे छोटी हो या बड़ी अगर पुरे लगन एवं रीसर्च के साथ अच्छी तरह से निष्पादित हो तो कामयाबी दरवाजे पर दस्तक जरूरी देती है। कुछ इसी तरह इन पति पत्नी ने भी साथ मील कर यह कामयाबी हासिल की है। कम्पनी का शुरुआत बहुत ही छोटे सतर पर हुआ था, पर अब सालाना 35 करोड़ का यह व्यपार हो गया है ।

कम्पनी की शुरुआत –TABP Snacks and Beverage
TABP snacks and beverage की शुरुआत 2018 मे प्रभु गांधी कुमार और उनकी धर्म पत्नी वृन्दा ने मील कर की थी। उन्होंने अपने प्रोडक्ट का दाम 5 से 10 रूपये रखा।
इसके पहले प्रभु गांधीकुमार अमेरिका में सलाहकार का कम करते थे। जब वह 2012 मे वापस अपने परिवार का मेटल कास्टिंग का व्यवहार समभालने आये , तब उन्हें इस कार्य में असंतुष्ट होने लगी।
2016 मे उन्होंने बहुत सारे कम्पनीयों के बारे मे पता लगाया और भीर उन्हें बेवरेज की कम्पनी सही लगी।
उन्होंने देखा की उस वक्त गाँवो मे लस्सी , जीरा मसाला और भी पीने के चीजें बहुत पसंद की जारही थी। और रोज कमा कर खाने वाले लोग जीनकी आया कम होती वह सबसे जादा यह सब पसंद कर रहे है लेकिन उन्हें सस्ते मे अच्छा सामान नहीं मील रहा। कम से कस 25 से 30 रुपये सभी का दाम है, इसलिए उन्होंने सोचा कि वह कम रुपये मे जादा अच्छा सामान बना कर बेचना फायदेमंद होगा।
2016 मे उन्होंने तन्वी फुड खोला था जीसमें 10 रु मे आम और सेब के जुस बेचे जा रहे थे। फिर 2018 मे कम्पनी का नाम बदल कर TABP रख दिया गया।
और उस कम्पनी के टार्गेट ग्राहक कामकार थे जीन की हर दिन की आय 250-300 है।
कम्पनी की कामयाबी – TABP Snacks and Beverage
अब यह कम्पनी की शुरुआत करनाटक , आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु , केरल , तेलंगाना मे भी होगइ है। कुछ गांव और सेहर मे केटरिंग भी चलती है।
उडीसा मे भी इसकी शुरुआत हो चुकी है अब बीहार मे इस कम्पनी की अस्थापना करने का र्निन्य लीया जा रहा है।
इस वर्ष नान् आलकोहोलिक बीयर भी बनाने की शुरुआत कर दी गई हैं। जीसका दाम 10 , 15 ,30 तक ही रहा गया है।
कुछ दिन पहले इस कम्पनी ने 6 करोड़ कि सीर्फ फंदीग की है। पीछले साल उनकी कम्पनी ने 35.5 करोड़ इनकम कामाय था। 2017 के बाद से कम्पनी के बिजनेस मे 350 प्रतिशत से अधिक बढोतरी है
और यह कम्पनी बहुत ही जोरो से आगे बढ कर कामयाबी हासिल कर रहा है।