तारक मेहता की बबीता 9 साल छोटे टप्पू को कर रही है डेट, इस समय ये दोनों काफी सुर्खियों में है

तारक मेहता की बबीता 9 साल छोटे टप्पू को कर रही है डेट, इस समय ये दोनों काफी सुर्खियों में है
तारक मेहता की बबीता 9 साल छोटे टप्पू को कर रही है डेट

अगर आप टीवी देखते है तो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के शो को कभी-न-काभी जरूर ही देखे होंगे। यह शो पिछले 13 सालों से चल रहा है। यह के एंटेरटैनमेंट वाला शो है। इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में काफी जगह बना ली है। ये सभी कलाकार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते है। आए-दिन हमे इनके बारें में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ जरूर सुनने और देखने को मिलता है। इस समय तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो कि बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्त और टप्पू का किरदार निभाने वाले ऐक्टर राज अनादकट अपने बीच के रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियों में है।

यह भी पढ़े   पिंक ड्रेस में दिख रही यह बच्ची है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, सलमान खान से है गहरा कनेक्शन, आपने पहचाना ?

 

मुनमूम दत्त अपने से 9 साल छोटे राज को कर रही है डेट

 

मुनमुन दत्त से टप्पू का रोल निभाने वाले ऐक्टर राज अनादकट 9 साल छोटे है। मुनमुन की उम्र 33 वर्ष है वहीं राज की उम्र 24 वर्ष है। मुनमुन दत्त इन दिनों राज को कर रही है डेट। शूटिंग पर भी ऐसा देखने को मिला है। और इस समय मुनमुन दत्त के हर इंस्टाग्राम पोस्ट पर राज अनादकट कमेन्ट करते हुए भी नजर आए है। इन दोनों के बारें में इनके घर वाले और तारक मेहता के हर कलाकार जानते है। पर इनके उम्र को लेकर किसी भी कोई एतराज नहीं है। इन दोनों के बीच प्यार काफी लंबे समय से है। ये दोनों लोग सेट पर एक दूसरे के साथ बिताने का समय कभी भी नहीं निकलते है।

Table of Contents

यह भी पढ़े   हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान कि "किसी के माँ ने इतना दूध नहीं पिलाया है कि वह हिंदुस्तान की धरती पर तिरंगा फहराने से रोक सके"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *