• March 29, 2023
Syllabus reduced from class 1st to class 12th in Haryana
0 Comments

हरियाणा न्यूज : इस कोरोना महामारी ने सभी लोगों के अच्छी खासी जिंदगी को मुसीबत में डाल दिया था। केवल भारत में ही कोरोना बीमारी से कई करोड़ लोग इन्फेक्ट हुए थे। इतना ही नहीं कई लाख मासूम लोगों ने कोरोना बीमारी की वजह से अपनी जान को गवां दी है।

इस कोरोना महामारी ने बच्चों के सिक्षा पर भी गहरा असर डाला है। जब 2020 में कोरोना की पहली लहर आई थी को स्कूल के बच्चों के सेलबस में 30% की कटौती की गई थी। और इतना ही नहीं 2021 के अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर आ गई। जिससे रोज के 4 लाख तक कोरोना के मरीज मिलने लगे थे।

यह भी पढ़े   इन तीन चीजों का मिश्रण 18 रोगों के लिए फायदेमंद है, जाने उन तीन आयुर्वेदिक औषधियों के बारें में
Books
Sylablus Reduce

हरियाणा में पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक घटाया गया सीलेबस

ऐसे में भारत सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेट बोर्ड, ICSE बोर्ड , CBSE बोर्ड के बच्चों की 10 वीं और 12 वीं के इग्ज़ैम को कैन्सल कर दिया है।

और 10 वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स के मार्कशीत को इन्टर्नल बेसेस पर मार्क दिए जा रहे है।

ऐसे में HBSE (हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड) ने कहा है कि सत्र 2021-22 के स्टूडेंट्स के लिए नये सिलबस को जारी किया गया है।

आप नये सिलेबस को HBSE के official website पर जाकर चेक कर सकते है। या फीर मैंने सभी क्लास के नये सिलेबस का लंक नीचे दिया हूँ। आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने क्लास के लैटस्ट सिलेबस को चेक कर सकते है।

यह भी पढ़े   चाणक्य नीति : ये तीन पक्षी आपको दिखाएंगे सफलता की राह, जानिए पूरी कहानी

HBSE new syllabus 2021-22

कक्षा 1 से 8 वीं तक के छात्र अपने सिलेबस को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। यहाँ पर क्लिक करें

कक्षा 9 से 10 वीं तक के छात्र अपने सिलेबस को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। यहाँ पर क्लिक करें

कक्षा 11 से 12 वीं तक के छात्र अपने सिलेबस को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। यहाँ पर क्लिक करें

Table of Contents

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *