
AC Sale अगर आपको लग रहा है कि यह गर्मी बिना एसी के नहीं बिताई जा सकेगी या एसी खरीदना वाकई में अब बहोत जरूरी हो गया है लेकिन आपकी जेब इसकी इजा जत नहीं दे रही तो इसका भी अब उपाय है। मार्केट में बजट और फ्रेंडली दामों में भी एसी उपलब्ध है। इसके लिए आपको अब महीनों की सेविंग का इंत जार नहीं करना पड़ेगा। अब आप इस गर्मी ही नया एसी अपने घर ला सकेंगे वो भी किफायती दामों पर।
इन बातों का रखे ध्यान AC Sale
एसी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें ताकि सस्ते के चक्कर में कोई बड़ी गलती न हो यह बात आपको पता होना चाहिए। उन फीचर्स पर जरूर ध्यान दें इंस्टालेशन और मेंटेनेंस से लेकर एसी में कौन कौन से फीचर हैं । अब कंपनी का अलग अलग कीमतों में अलग अलग फीचर देना लाजमी है।
साथ में यह भी ध्यान रखें कि आपके कमरे का साइज कितना बड़ा है? अधिक आवाज न करे और बिजली खपत भी कम हो।

यह मिलेंगे कम कीमत में AC Sale
Voltas 1 Ton 5 Star Window AC :
आपके पास अगर पहले से पुराना कोई एसी मौजूद है जिसे आप अब एक्सचेज करना चाहते हैं तो आपके लिए यह और किफायती पड़ेगा। क्योंकि ऐसा कर 4,940 बचा सकते हैं।
एक टन की क्षमता वाले इस एसी की कीमत वैसे तो 28,990 रुपये है लेकिन इस पर 16 फीस’दी की छूट मिल रही है। यानी कि यह आपको केवल 24,580 में पड़ेगा। हाल ही में कंपनी के द्वारा इसपर एक साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 5 साल की वारंटी दी गई है। 5 स्टार रेटिंग के साथ पावर सेविंग भी बढ़िया है। इस ऐसी को खरीदना किफायती हो सकता है.
Havells Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC :
3 स्टार पावर सेविंग रेटिंग और 1 टन क्षमता वाले एसी की कीमत 33,990 रुपये है, और इस ऐसी पर मिल रहा है 28 प्रतिशत डिस्काउंट जिसके बाद इसकी कीमत केवल 24,580 में आप इसे अपने घर ला सकते हैं। इसपर भी एक साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 5 साल की वारंटी दी गई है।
Amazon Basics 1 Ton 4 Star Fixed Speed Window AC :
इस ऐसी की बात करे तो पुरा’ने एसी को एक्सचेंज करने की सुविधा है जिसमे आप 4,940 बचा सकते हैं। इसकी कीमत 33,990 रुपये है, लेकिन इसे 29 प्रतिशत डिस्काउंट आपको 23,999 में पड़ेगा।
इसपर भी एक साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 5 साल की वारंटी दी गई है। पावर सेविंग में 4 स्टार रेटिंग दिया गया है।
कहां से खरीदा जा सकता है? AC Sale
किफायती दामों में इन एसी को ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और Flipkart से खरीदा जा सकता है। यहां पर सभी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
Flipkart Marq AC
1 टन का AC 15999 और 1.5 टन का AC 17999 में कई ऑफ़र को जोड़ कर ख़रीदा जा सकता हैं. इसकी बिक्री तेजी से लोगो को अपनी और आकर्षित कर रही है,