• June 8, 2023
रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी ! आपके खाते में आए पैसे, ऐसे करें चेक
0 Comments
रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी ! आपके खाते में आए पैसे, ऐसे करें चेक
रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी!

पिछले कुछ महीने से गैस सिलेंडर के सब्सिडी को लेकर काफी शिकायाते मिल रही थी लोगों का कहना था कि उनके बैंक अकाउंट मे गैस सब्सिडी नहीं आ रही थी। लेकिन अब एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए बहुत बढ़ी खुशी है कि अब उनके बैंक अकाउंट में एलपीजी गैस की सब्सिडी दोबारा आना चालू हो गई है।

जब से एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को दोबारा सब्सिडी मिलन स्टार्ट हुई है तब से सब्सिडी न मिलने की शिकायत न के बराबर हो गया है।

कुछ लोग को 79.26 रुपये सब्सिडी मिल रही है तो वहीं कुछ लोगों को 158.52 रुपये और 237.78 रुपये तक सब्सिडी मिल रही है। लोगों के खाते में अलग-अलग सब्सिडी आ रही है।

यह भी पढ़े   क्या ऐमज़ान के मालीक जेफ बेजोस अमर होना चाहते है? अमृत बनाने वाली कंपनी में किया निवेश

 

घर बैठे-बैठे सब्सिडी को चेक करें?

 

स्टेप 1. सबसे पहले आप www.mylpg.in वेबसाईट पर जाइए।

स्टेप 2. इसके अपनी गैस कंपनी को चुनिये।

स्टेप 3. इसके बाद new user पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लीजिए।

स्टेप 4. इसके बाद view cylinder booking history पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5. अब आपको सारी डीटेल दिख जाएगी कि आपको कब और कितना सब्सिडी मिला था।

अगर आपको पिछले कुछ महीने सब्सिडी नहीं मिल रही है तो आप इस नंबर 18002333555 पर काल करके अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते है।

सब्सिडी न मिलने के दो ही कारण हो सकते है। यह तो आपका आधार कार्ड एलपीजी से जुड़ा नहीं होगा। या फिर आपकी सालाना इंकम 10 लाख से ज्यादा होगी। यही दो करना है जिसकी वजह से सब्सिडी रुक सकती है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *