माचिस के बहाने युवक से उसकी बाइक चुरा ली

यह घटना गुरुग्राम के नाहरपुर गाँव के आस-पास की है। एक बाइक सवार युवक शौच के लिए नाहरपुर गाँव के आस-पास के एक सुनसान जगह पर रुका था।

तभी दो लोग उसके पास आए और उससे माचिस मांगने लगे। उस युवक के पास माचिस नहीं था इसलिए वह इनकार कर दिया।

माचिस के बहाने युवक से उसकी बाइक चुरा ली
माचिस के बहाने युवक से उसकी बाइक चुरा ली

जिसके बाद वह दोनों बदमाशों ने जेब से बंदूक निकालकर उस व्यक्ति के कान के पास लगाकर उसी नई बाइक लेकर फरार हो गए। उस युवक ने तुरंत पुलिस में कॉम्प्लैन लिखवाया।

पुलिस से पता चला है कि उस युवक का नाम ललितेश है जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है। वह अमनपुरा गुरुग्राम में किराये पर रहता है।

यह भी पढ़े   Weather Report Haryana : अगले दो दिनों में हो सकती है बारिश, हरियाणा के इन जिलों में हुआ अलर्ट

वह 9 अगस्त को किसी जरूरी काम से अपनी बाइक हीरो से सेक्टर 7 के मानेसर गया हुआ था। लौटते समय उसे वह नाहरपुर गाँव के एक सुनसान जगह पर शौच करने के लिए रुका।

तभी उसके पास दो व्यक्ति आते है जो उससे माचिस मांगते है। ललीतेश के पास माचिस नहीं थी इसलिए उन दोनों व्यक्ति को मना कर दिया।

जिसके बाद उन दोनों ने उस व्यक्ति को बंदूक दिखाकर उसकी उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। ललीतेश के अनुसार जिस बाइक से वह दोनों बदमाश आए थे उनके बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था।

पुलिस अभी उस युवक के बाइक को तलाश कर रही है।

Table of Contents

यह भी पढ़े   हरियाणा पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता, काफी दिनों से फरार 5 लाख रुपये इनामी बदमाश पकड़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *